आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
07-Feb-2025 07:19 PM
By Viveka Nand
PRASHANT KISHORE: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर एक और गंभीर आरोप लगे हैं. जो प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों को कंबल बांटते फिरते थे, वे टेंट व्यवसाई का पैसा नहीं दे रहे. 12 लाख रू का बकाया है, लेकिन गरीब को दौड़ाया जा रहा,12-12 घंटे इंतजार कराया जा रहा, फिर पीके से मुलाकात नहीं हो रही. विवश होकर टेंट व्यवसाई ने पैसे के लिए सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है.
.'गद्दा-तकिया' वाले का 12 लाख रू नहीं दिया
पटना के टेंट व्यवसाई दीपक कुमार रजक ने बड़ा खुलासा किया है. आरोप है कि जनसुराज पार्टी ने इस कारोबारी से कंबल-गद्दा-दरी लिया लेकिन पैसे नहीं दिए. दीपक कुमार कहते हैं कि उनका छोटा-मोटा टेंट व्यवसाय है, इवेंट में काम करते हैं. आज हम गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष आये हैं. इसी जगह पर प्रशांत किशोर 29 दिसंबर 2024 को सत्याग्रह पर बैठे थे, जिसमें हमने 40 पीस दरी दी थी. फिर 2 जनवरी 2025 को सत्याग्रह पर बैठे. जिसमें हमने पहला दिन 40 दरी, 100 कंबल और 100 गद्दा दिया. 3 तारीख को 400 कंबल और 400 गद्दा दिया. 5 तारीख को हमने 100 कंबल दिया. कुल मिलाकर 600 कंबल 500 गद्दा, 40दरी और दो टेबल दिया.
टेंट व्यवसाई ने आगे आरोप लगाया है कि हम पूछ रहे थे कि यह सत्याग्रह कितना दिन चलेगा ? जिनसे हमारी बात बातचीत हो रही थी,उन लोगों ने कहा था कि जब तक सत्याग्रह चलेगा, तब तक आपका काम चलेगा. पहले से पेमेंट हो रहा था. 6 जनवरी की सुबह में पता चला कि डीएम साहब ने प्रशांत किशोर को उठा लिया है. समान सब भी उठा लिया गया. हमको जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में गांधी मैदान पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजे पर ही पुलिस रोक दिया. पुलिस ने कहा कि सामान जप्त हो गया है. आप कोर्ट से रिलीज कराइए. इसके बाद हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की . तब इन लोगों ने कहा कि पहले प्रशांत को बेल होने दीजिए ,उसके बाद बात करेंगे. पीके 8 तारीख को जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो 9 तारीख को हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की. इन लोगों ने कहा कि लीगल टीम दिल्ली से आई है, आप आपका सामान छूट जाएगा, एक-दो दिन करते हुए 29 तारीख को समान छूटा. पहले कहते थे की चिंता मत करिए, लेकिन अब चार दिन का बिल भुगतान करने की बात कर रहे हैं . उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जनसुराज पार्टी तो फिर कहते हैं कि एक दूसरी कंपनी के नाम पर बिल दीजिए। 29 जनवरी को फाइनली हमने 13 लाख 44,740 रू का बिल दिया. इसमें से 1,20000 एडवांस है. प्रशांत किशोर के यहां कुल 12 लाख 24740 बकाया है.
पीड़ित व्यवसाई ने कहा कि हम प्रशांत किशोर से मिलने के लिए गए .शनिवार को बार-बार टाइम चेंज किया गया, लेकिन प्रशांत किशोर से मिलने नहीं दिया गया. अब सिर्फ चार दिन का पैसा देने की बात कही जा रही है. जिस रेट पर बात हुई थी वह रेट भी नहीं दिया जा रहा है . प्रशांत किशोर से हमारी गुजारिश है कि हमारा बकाया पैसा दें. हम मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने चिट नहीं किया लेकिन उनके आदमी ने चिट जरूर किया है. प्रशांत किशोर के तीन-चार लोग हैं ,जिन लोगों ने मेरे साथ चीट किया है .अब यह लोग फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में ये लोग पैसा नहीं देंगे तो आंदोलन करेंगे. प्रशांत किशोर का दावा है कि वे बिहार के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं तो वे अपने पैसा के लिए सत्याग्रह करेंगे. पूरे परिवार के साथ धरना और अनशन पर बैठेंगे. पत्नी,बाल-बच्चों और बूढ़ी मां के साथ धरना पर बैठेंगे. हालांकि, टेंट कारोबारी के इन गंभीर आरोपों को लेकर पीके टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.