ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar News: पटना में 'शासन' को ठेंगा दिखा रहे डेवलपर्स ! 'मौर्य होम्स' के मालिक ने पुलिस को दी थी खुली चुनौती, 11 राउंड फायरिंग करने में 'ओनर-पार्टनर' व अन्य पर केस दर्ज, अब तक गिरफ्तारी नहीं....

पटना के नौबतपुर में मौर्य होम्स के भूमि पूजन के दौरान बिल्डर और उसके साथियों ने दिनदहाड़े 11 राउंड हवाई फायरिंग की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. मौर्य होम्स के मालिक व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Viral Video,बिहार में कानून व्यवस्था, पटना नौबतपुर फायरिंग, भूमि पूजन में फायरिंग, मौर्य होम्स फायरिंग वीडियो, पटना में हर्ष फायरिंग, पटना पुलिस कार्रवाई, बिहार अपराध समाचार सोशल मीडिया वायरल वीडियो,

25-Mar-2025 02:05 PM

By First Bihar

Bihar News: पटना में मौर्य होम्स के मालिक ने पुलिस को खुली चुनौती दी. दिन के उजाले में ताबड़तोड़ फायरिंग की. पटना से सटे नौबतपुर इलाके में मौर्य होम्स के भूमि पूजन के दौरान बिल्डर ने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की . बताया जा रहा है कि रायफल और पिस्टल से 11 राउंड हवाई फायरिंग की गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, पुलिस की फजीहत हुई. इसके बाद जांच की गई, वीडियो सही पाये जाने के बादमोर्य होम्स के मालिक, पार्टनर व अन्य के खिलाफ नौबतपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. हालांकि केस दर्ज पुलिस शांत बैठ गई है. तीन दिनों बाद भी कानून को दिन के उजाले में ठेंगा दिखाने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी फरार हैं.

22 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में युवक खुलेआम गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए। तस्वीर में मौर्य होम्स का बोर्ड दिख रहा था. वहीं पर एक शख्स हथियार से लैश होकर फायरिंग करते दिखाई पड़ रहा था. उसके पास बंदूक के साथ-साथ पिस्टल भी था. जिससे दनादन फायरिंग की जा रही थी. घटना को लेकर बताया गया कि मौर्य होम्स के भूमि पूजन के दौरान नारियल फोड़ने के साथ-साथ हवाई फायरिंग भी की गई। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कम से कम 11 राउंड फायरिंग होगी. 

वीडियो सामने आने के बाद और मीडिया में खबर छपने के बाद पटना जिले के नौबतपुर थाने की पुलिस हरकत में आई. थाने के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार मंडल के लिखित बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दर्ज केस में दरोगा ने कहा है कि 22 मार्च को उनके मोबाइल पर थाना अध्यक्ष ने वीडियो भेजा. जिसके सत्यापन का निर्देश दिया गया. वायरल वीडियो में एक छोटा और एक बड़ा हथियार से हवाई फायरिंग करते तस्वीर दिख रही थी. फायर किए जाने वाले स्थान पर मौर्य होम्स का बोर्ड लगा हुआ दिख रहा. साथ ही 15- 20 की संख्या में आदमी भी दिख रहे थे. इस आलोक में वायरल वीडियो का सत्यापन विश्वसनीय सूत्रों से किया गया. जिसमें पता चला कि यह वीडियो चिरौरा बधार स्थित मौर्य होम्स का है .दो दिन पहले भूमि पूजन के क्रम में मौर्य होम्स के मालिक वरुण कुमार कासिमचक दुल्हिन बाजार, उनके पार्टनर राजकुमार उर्फ निप्पू शर्मा दरियापुर थाना जानीपुर, प्रशांत कुमार चिरौरा नौबतपुर, सभी पटना जिले के हैं. साथ ही अन्य 15 20 अज्ञात लोगों की मौजूदगी में हर्ष फायरिंग की गई. मौर्य होम्स के पास देखा कि 2 दिन पहले सीमेंट बालू पर मौर्य होम्स का बोर्ड लगा हुआ है. जिस पर एक मोबाइल नंबर भी अंकित है. साथ ही वहां पर पूजा- पाठ किया गया प्रतीत होता है. स्पष्ट होता है कि इन लोगों व अन्य 15-20 अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी में छोटा और बड़ा हथियार से हर्ष फायरिंग की गई. साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई. इसमें किसी की जान जा सकती थी.सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.