Success Story: भारत की पहली दृष्टिहीन महिला IAS अधिकारी बनीं प्रांजल पाटिल, जानिए... सफलता की अनोखी कहानी Vat Savitri Vrat: कल मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, जानिए...पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Assembly by-election 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. पूरा शेड्यूल Bihar News: सरकार ने पैक्स अध्यक्षों को दे दिया बड़ा काम, सौंपी यह अहम जिम्मेवारी Richest Directors Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर निर्देशक, जिनकी उंगलियों पर नाचते हैं बड़े-बड़े सितारे Most Important Train: वो ट्रेन जिसके सामने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी हैं आम, दुरंतो और शताब्दी तक इसे देते हैं रास्ता Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेगा काले हिरण का पहला अभ्यारण, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी Bihar Bhumi: बिहार के किस DCLR ने अप्रैल माह में सबसे बेहतर काम किया ? सरकार ने सभी डीसीएलआर की जारी की रैंकिंग, जानें... Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान
25-May-2025 08:47 AM
By First Bihar
Patna News: पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब आधुनिकता की ओर एक बड़ी छलांग लगाने को तैयार है। एयरपोर्ट का नव-निर्मित अत्याधुनिक टर्मिनल भवन लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है, और इसका उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इस नई सुविधा के शुरू होते ही यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा।
नए टर्मिनल भवन के चालू होते ही विमान उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी। वहीं, वार्षिक यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर लगभग 1 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है। इससे ना केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि राज्य के पर्यटन और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
फिलहाल एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा न होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इसे दूर करते हुए 750 वाहनों की क्षमता वाली मल्टी लेवल पार्किंग तैयार की गई है। इसका उद्घाटन भी 29 मई को होगा। पार्किंग से टर्मिनल तक पहुँचने के लिए 150 मीटर लंबा ट्रैवलेटर (चलती पट्टी) लगाया गया है, जिससे यात्रियों को सामान के साथ चलने में सुविधा होगी।
एयरपोर्ट में दो प्रवेश द्वार और एक निकास द्वार बनाया गया है। यात्री चितकोहरा या नेहरू पथ से शेखपुरा मोड़ होते हुए एयरपोर्ट तक पहुँच सकते हैं। परिसर में प्रवेश करने के बाद अप-रैंप (ऊपर की ओर चढ़ने वाला मार्ग) से यात्री सीधे पहले तल तक पहुँचेंगे, जहां से वे बोर्डिंग के लिए आगे बढ़ेंगे। वहीं वाहन डाउन-रैंप से वापस बाहर निकल जाएंगे या मल्टी लेवल पार्किंग की ओर मुड़ सकते हैं।
नए टर्मिनल भवन में प्रस्थान (डिपार्चर) के लिए 8 और आगमन (अराइवल) के लिए 4 गेट बनाए गए हैं। यात्री पहले तल से विमान में चढ़ेंगे जबकि आगमन के बाद वे भू-तल से बाहर निकलेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए 15 लिफ्ट और 4 चलंत सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी लगाई गई हैं। साथ ही, सामान के लिए स्वचालित कन्वेयर बेल्ट की सुविधा दी गई है, जहां यात्री अपने बैग की पहचान कर सकते हैं।
अभी तक विमान में चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ियों और बसों का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन नए टर्मिनल में पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज की सुविधा दी गई है। यात्री अब सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे। फिलहाल एक बोर्डिंग ब्रिज तैयार है, जबकि बाकी चार बोर्डिंग ब्रिज का निर्माण टर्मिनल चालू होने के बाद किया जाएगा। इसके लिए वर्तमान बोर्डिंग एरिया को हटाया जाएगा।
पटना एयरपोर्ट का यह नया अत्याधुनिक टर्मिनल बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास है। इससे राज्य की विमानन सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जाएंगी और यात्री अनुभव में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। 29 मई को इसका उद्घाटन एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसमें तेजी से बढ़ते हवाई यातायात को संभालने की पूरी क्षमता होगी।