पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है”
25-May-2025 01:44 PM
By Viveka Nand
Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हर महीने राज्य के सभी अंचल कार्यालयों से लेकर डीएम कोर्ट तक की रैंकिंग जारी करता है. मुख्यालय स्तर से नियमित रूप से राजस्व कार्यों की समीक्षा की जाती है ताकि आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समुचित रूप मिल सके।
इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की गई है।अप्रैल माह की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय मार्च माह के 15 वें स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया है। शेखपुरा का शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पहले से दूसरे और मुंगेर का तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बांका का बांका भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय तीसरे से चौथे तो सुपौल का निर्मली भूमि सुधार उप समाहर्त्ता छठे से पांचवें नंबर पर आ गया है।सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय 25 वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय 18 वें से सातवें तो बेगूसराय का मंझौल डीसीएलआर कार्यालय पांचवें से आठवें, पटना का पालीगंज दो स्थान खिसककर सातवें से नौवें और बेगूसराय का बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय आठवें से दसवें स्थान पर जा पहुंचा है। बेगूसराय का बलिया डीसीएलआर कार्यालय 21 से 11 वें तो दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय पिछले माह के चौथे स्थान से इस माह 12 वें स्थान पर है। बेगूसराय का बखरी डीसीएलआर कार्यालय 27 से 13 वें और गया का शेरघाटी 29 वें से 14 वें स्थान पर आ गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह रैंकिंग जारी करने का अच्छा परिणाम मिलने लगा है।अप्रैल माह में कई भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विभाग का उद्देश्य भी यही है कि बिहार की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए विभाग द्वारा जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
-रैंकिंग का आधार
परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है।
टॉपर चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 100 में 76.14, दूसरे टॉपर शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 73.99 अंक मिले हैं तो तीसरे टॉपर तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 72.25 अंक मिले हैं।
-टॉप 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1.चकिया (पू. चंपारण)-76.14 अंक
2. शेखपुरा (शेखपुरा)- 73.99 अंक
3. तारापुर (मुंगेर)-72.25 अंक
4. बांका (बांका)- 71.23 अंक
5. निर्मली (सुपौल)-70.67 अंक
6. बेलसंड (सीतामढ़ी)-70.32 अंक
7. हिलसा (नालंदा)-70.20 अंक
8. मंझौल (बेगूसराय)- 69.54 अंक
9. पालीगंज (पटना)- 69.09 अंक
10. बेगूसराय (बेगूसराय)- 67.79 अंक
-अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1. मधेपुरा(मधेपुरा)- 50.09 अंक
2. कटिहार (मनिहारी)- 49.85 अंक
3. बेतिया(प. चंपारण)- 47.92 अंक
4. फारबिसगंज (अररिया)- 47.90 अंक
5. त्रिवेणीगंज (सुपौल)- 47.72 अंक
6. मुजफ्फरपुर पूर्वी(मुजफ्फरपुर)- 45.77 अंक
7. सहरसा सदर (सहरसा)- 44.14 अंक
8. मुजफ्फरपुर पश्चिमी (मुजफ्फरपुर)- 44.09 अंक
9. जयनगर (मधुबनी)- 44.03 अंक
10. नवगछिया (भागलपुर)- 36.70 अंक