ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

महाकुंभ की भीड़ से नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने पटना-दानापुर से चलाई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगा फायदा

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

mahakumbh special train

05-Feb-2025 09:31 AM

By First Bihar

MahaKumbh: महाकुंभ में उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।  प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।  इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को महाकुंभ में पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी।  रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। 


  • आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल: 06 फरवरी को आनंद विहार से 23:55 बजे खुलकर ट्रेन नंबर 04494 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 10:30 बजे प्रयागराज रुकते हुए 18:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 07 फरवरी को पटना जंक्शन से 20:00 बजे खुल कर अगले दिन 02:10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

  • नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल: 05 फरवरी को नागपुर से 12:00 बजे खुलकर 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 05:10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुलकर 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं  08 फरवरी को नागपुर से 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 06:20 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 13:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को दानापुर से 14:30 बजे खुलकर 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी।


  • गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल: 05 फरवरी को गुवाहाटी से 09:30 बजे खुलकर 05614 गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में 05613 टुंडला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 11 फरवरी को 12:10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

  • टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल: 06 फरवरी को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर 05715 टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 07 फरवरी को 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 05716 कटिहार-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को कटिहार से 22:00 बजे खुलकर अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी।