जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
02-Apr-2025 06:42 PM
By First Bihar
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मंदिरी इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिरी नाले के ऊपर बन रहे सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएम नीतीश ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। अपने इलाके में CM नीतीश को देखकर मंदिरी के लोग काफी खुश हुए।
यह चर्चा होने लगी की शायद अब आवागमन जल्द शुरू हो जाएगा। क्योंकि इसके निर्माण से अभी इलाके के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। रास्ता खराब होने की वजह से गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। वही गिरने की वजह से इलाके की एक शिक्षिका का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। लोग चाहते हैं जल्द से जल्द इस फोरलेन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करें और आवागमन शुरू हो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन 2 लेन सम्पर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार कला महाविद्यालय के समीप पहुँचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर एवं आयकर गोलम्बर के समीप पहुँचकर मंदिरी नाले पर निर्माणधीन 2 लेन सम्पर्क पथ का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन 2 लेन सम्पर्क पथ की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन 2 लेन सम्पर्क पथ नेहरू पथ से जे०पी० गंगा पथ तक होगा जिसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से जे०पी० गंगा पथ तक सड़क ऐलिवेटेड होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस 2 लेन सम्पर्क पथ का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस 2 लेन सम्पर्क पथ का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करायें। बिहार कला महाविद्यालय की चहारदिवारी को किसी प्रकार की क्षति न पहुँचे इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के मंदिरी क्षेत्र में पहुँचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखा। स्थानीय लोगों ने नारा लगाकर मंदिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि इस पथ का निर्माण पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा जाम से निजात मिलेगी। इससे समय की भी बचत होगी तथा इस इलाके का और विकास होगा। बता दें कि नेहरू पथ पर आयकर गोलम्बर से दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन सह 2 लेन सम्कर्प पथ का निर्माण होना है। इसमें सर्विस रोड के साथ नाला एवं यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान किया गया है।
साफ-सफाई हेतु दो रैम्प एवं तीन डिसील्टिंग चैम्बर का निर्माण के अलावा जल निकासी की व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिये चार स्यूलिस गेट प्रस्तावित है। इस सड़क के सौंदर्गीकरण हेतु स्ट्रीट लइटिंग के साथ लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जाना है। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मंदिरी नाले पर जब सड़क बन जाएगा तब इस रोड से आयकर गोलंबर से अशोक राजपथ जुड़ जाएगा। दीघा-कुर्जी रोड होते हुए गोलघर के सामने से जेपी गंगा पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसे मरीन ड्राइव से जोड़ा जाएगा। अब सीधे इस रास्ते से होकर मरीन ड्राइव पर जाना आसान हो जाएगा। वार्ड संख्या 21, 24, 25, 26 और 27 के गंदे पानी की निकासी इसी मंदिरी नाले से होती है। लंबे समय से इसमें गाद जमा है। इसकी सफाई होने से यहां रहने वाले लोगों को दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी। इसके बन जाने से डाकबंगला चौराहे पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। अभी यदि बेली रोड में रहने वाले लोगों को गांधी मैदान जाना हो तो डाकबंगला चौराहा होते हुए उन्हें गांधी मैदान जाना जाना पड़ता है। जब मंदिरी नाले पर रोड बन जाएगा तब गांधी मैदान जाना आसाना हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को मंदिरी नाला से जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। अशोक राजपथ स्थित बांस घाट के पास से मंदिरी नाले को जोड़ते हुए JP गंगा पथ स्थित A.N.सिन्हा इंस्टिट्यूट के रॉटरी तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) ने इसका टेंडर जारी किया है। 15 अप्रैल तक ठेकेदार को ONLINE आवेदन करना होगा। चयनित ठेकेदार को इसका निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करना होगा। इसका निर्माण करीब 46 करोड़ रुपये में होगा। मंदिरी नाला को जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से जोड़ने के लिए 510 मीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 20-20 मीटर के दो और 50 मीटर का एक फोरलेन पुल का भी निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण होने के बाद लोग इनकम टैक्स चौराहा से मंदिरी नाला होते हुए जेपी गंगा पथ पर आसानी से जा सकेंगे।