Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
13-Mar-2025 06:01 PM
By First Bihar
HOLI 2025: बिहार में होली के मौके पर नॉनवेज खाने की परंपरा रही है। इस बार होली अच्छे दिन पड़ा है। 14 मार्च दिन शुक्रवार है इस दिन लोग नॉनवेज खाते हैं। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं। इस बार होली शुक्रवार को है इसलिए बकरी मार्केट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज मटन बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वही बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के कारण चिकन की मांग घटी है, जिससे मटन की बिक्री में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है। बताया जाता है कि इस बार पूरे बिहार में मटन का कारोबार 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि पटना में अकेले 110 करोड़ रुपये की बिक्री होने की संभावना है।
बकरी बाजार में बकरों की भारी मांग, कीमतें आसमान पर
मटन के शौकिन होली से पहले ही पटना के बेली रोड स्थित बकरी बाजार में पहुंच रहे हैं। इन दिनों यहां जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। रोजाना यहां 5000-6000 बकरे बिक रहे हैं, जिससे मटन के दाम तेजी से बढ़ गए हैं। सामान्य दिनों की तुलना में 200-300 रुपये प्रति किलो तक मटन महंगा हो गया है। मटन बेचने वाले कहते हैं कि बर्ड फ्लू के कारण चिकन की मांग घटी है और लोग मटन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस वजह से मटन के दाम ₹1000-₹1200 प्रति किलो तक पहुंच गया हैं।
बर्ड फ्लू का असर, लोग मटन की ओर हुए आकर्षित
बकरी बाजार में खरीदारी कर रहे मटन दुकानदार कुरैशी ने बताया कि बर्ड फ्लू के चलते उनके पास चिकन के ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं, जबकि मटन के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। कई ग्राहक पहले ही 50 किलो से अधिक मटन बुक करा चुके हैं।
बढ़ती कीमतों से छोटे व्यापारियों पर दबाव
मटन व्यवसायी मोहम्मद सद्दाम का कहना है कि पहले बकरी का मीट ₹700 प्रति किलो और बकरे का ₹800 प्रति किलो बिकता था, लेकिन अब यह ₹1000-₹1200 प्रति किलो तक पहुंच गया है। छोटे व्यापारियों को प्रति बकरा 7000-8000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जिससे उनका बजट प्रभावित हो रहा है।
होली दो दिन होने से मांग और बढ़ी
इस बार होली 14 और 15 मार्च को मनाई जा रही है, जिससे मटन की मांग दोगुनी हो गई है। बेली रोड के मटन दुकानदार संतोष कुमार के अनुसार, उनकी दुकान पर पहले ही 15 बकरों की बुकिंग हो चुकी है और होली वाले दिन 50-60 और ऑर्डर आने की उम्मीद है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि होली के दिन बिहार में मटन की बिक्री 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है क्योंकि बिहार में होली पर मटन खाने की परंपरा रही है, जिससे हर साल होली के समय मटन की मांग बढ़ जाती है। जो लोग मटन खरीदने में समर्थ नहीं होते वो चिकन और मछली खाते हैं। वही होली के बहाने डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी रोग से ग्रसित मरीज मटन का सेवन अधिक कर लेते हैं ऐसे लोगों ज्यादा मटन नहीं खानी चाहिए। यह उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। ऐसे लोग मटन खाने से बचे।