ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार में कल आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जारी करेंगे नतीजे

bseb bihar board 10th Result 2025 released on 29 march

28-Mar-2025 08:29 PM

By First Bihar

BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल यानी 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर 12 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर में बताया है कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, कल दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।


परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 


बिहार बोर्ड इस साल भी सभी शिक्षा बोर्डों में सबसे पहले 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस वर्ष, लगभग 15.85 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी।


बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। एक या दो विषयों में फेल होने वालों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से दूसरा मौका मिलेगा। जिनकी परीक्षा छूटी थी, उन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। 


पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपए जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। वहीं चौथा से 10वां स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।