जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
25-Mar-2025 05:32 PM
By First Bihar
BSEB 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट की घोषणा की। इस साल 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 11 लाख 7 हजार 330 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा, जो पिछले साल के 87.21% से कम है। बिहार बोर्ड ने इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार आर्ट्स संकाय में मुजफ्फरपुर की अनुष्का सेकंड टॉपर बनीं है। पूरे राज्य में अनुष्का ने 471 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मुज़फ्फरपुर के राजनारायण सिंह इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अनुष्का के पिता गहना और जेवर के कारीगर (आभूषण कारीगर) हैं। लकड़ीढाई मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। तीन बच्चों को किसी तरह पढ़ा रहे हैं। बचपन से ही अनुष्का पढ़ाई में काफी मेधावी है। उसने मैट्रिक में 91% अंक हासिल किया था। अनुष्का ने बताया कि वो आठ घंटे पढ़ाई करती थी और जब परीक्षा नजदीक आया तो 12 घंटे तक पढी। पढ़ाई के दौरान उनकी मम्मी लगातार साथ बैठी रहती थी।
अनुष्का के पिता अमित कुमार और मां रेखा देवी बिटिया की सफलता से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि मेरी बिटिया बेटों से कम नहीं है। वह जो बनना चाहेगी हम उसे बनने देंगे। अनुष्का की सफलता से पूरा परिवार खुश है और उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
वही गया जिले के अशोक विहार कॉलोनी निवासी अर्चना मिश्रा ने आर्ट्स संकाय में पांचवा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। गया जिला स्कूल की छात्रा अर्चना ने कला संकाय में 468 अंक और 93.6 प्रतिशत हासिल किया है। मंगलवार को इंटर का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज दोपहर दो बजे इंटर का रिजल्ट जारी किया।
परिणाम आने के बाद सफल छात्र- छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई देने के लिए लोग घर पर पहुंचने लगे। उनके रिश्तेदारों और पड़ोंसियों का तांता लग गया। लोगों ने इस सफलता को लेकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। अर्चना की पिता दीनानाथ मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां कंचन मिश्रा गृहणी हैं। अर्चना दो बहन और एक भाई हैं।
उसकी बड़ी बहन अपराजिता मिश्रा प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करती है। वही, भाई प्रशांत मिश्रा भी कला संकाय से ही एमए कर रहा है। अर्चना ने बताया कि आगे वो यूपीएससी की तैयारी करेगी। उसने इसी प्रोफेशन को अपना लक्ष्य बनाया है। अर्चना ने हराचन्द्र हाई स्कूल से मैट्रिक किया। वह शुरुआत से ही पढ़ने में तेज रही हैं। पढ़ाई के प्रति गंभीर अर्चना मैट्रिक में भी स्कूल टॉपर रही। मैट्रिक में उसे 445 अंक प्राप्त हुए थे। बेटी की इस सफलता से माता-पिता और पूरा परिवार काफी खुश हैं और बिटिया की उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।