ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत

वर्दी में सिपाही से ठुमका लगवाने वाले तेजप्रताप को BJP और JDU ने घेरा, कहा..आपके माता-पिता का जंगलराज नहीं है

ऐ सिपाही ए दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना होगा..नहीं ठुमका लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे..बुरा ना मानों होली है.. सुरक्षा में तैनात सिपाही को तेजप्रताप ने रंगोत्सव के दौरान यह आदेश दिया। इसे लेकर BJP और JDU लालू के लाल पर हमलावर हो गयी।

BIHAR POLICE

15-Mar-2025 03:53 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान एक सिपाही से ठुमका लगवाया। पुलिसकर्मी वर्दी में था जिसे मंच पर बैठे तेजप्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही ऐ दीपक एक गाना बजाएंगे तुमको ठुमका लगाना है ठुमका नहीं लगाओंगे तो सस्पेंड कर दिये जाओंगे, बुरा ना मानों होली है। सरकारी सुरक्षा कर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाने को लेकर बीजेपी ने तेजप्रताप यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब इनके माता-पिता का राज था तब ये लोग इसी तरह का काम सुरक्षा कर्मियों से करवाते थे। 


बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने सरकारी सुरक्षाकर्मी से वर्दी में ठुमका लगवाया। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा, 'जब बिहार में इनके माता-पिता का कुशासन था, जब जंगलराज था, तब भी यह लोग सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह के काम करवाते थे। बीजेपी नेता ने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल राजद की संस्कृति के अनुरूप काम किया है। जब उनके माता-पिता जी का कुशासन बिहार में होता था। यह सब काम जंगल राज में होता था तब सुरक्षाकर्मियों से इसी तरह का काम ये लोग करवाते थे। सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे और ठुमका लगवाते थे। 


अफसरों से खैनी लगवाते थे लेकिन तेजप्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है। यह सुशासन की सरकार ही। भाजपा और नीतीश की सरकार है। अगर विधायक सुरक्षा कर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से अप्रेजल करना चाहिए शायद इन्हें सुरक्षा कर्मी की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव एक बात याद रखे ऐसा हालात रहा तो राजद मुख्य अपोजीशन दल भी नहीं रह पाएगा और आप नेता विरोधी दल भी नहीं रह पाएंगे। 


वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी तेजप्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि जंगल राज का दौरा खत्म हो गया है लेकिन लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतें देखिए।एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं। बिहार अब बदल चुका है तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो एक बात समझना होगा कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं है। 




ote>