ब्रेकिंग न्यूज़

हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल INDvsENG: रुट के शतक से द्रविड़ को नुकसान, जयवर्धने और स्मिथ जैसे दिग्गज भी रह जाएंगे पीछे

Bihar Railway: बिहार की इन ट्रेनों का बदलेगा रुट, कामाख्या एक्सप्रेस इतने दिनों तक कैंसिल

Bihar Railway: मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण दो दिन कामाख्या एक्सप्रेस रद्द। टाटानगर की भी दो ट्रेनें रद्द, तीन ट्रेनों का रूट बदला।

Bihar Railway

11-Jul-2025 08:01 AM

By First Bihar

Bihar Railway: पूर्व रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन पर 31 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक यार्ड रीमॉडलिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें अब अपने सामान्य मार्ग (रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन) के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेंगी।


रद्द होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 15639 (पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।  

ट्रेन नंबर 15640 (कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस): 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।  

ये दोनों ट्रेनें खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडलों के तहत टाटानगर से गुजरती हैं और यार्ड रीमॉडलिंग के कारण इनका परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।


परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें  

तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जो अब आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार होकर चलेंगी:  

ट्रेन नंबर 15629 (ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को ताम्बरम से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी, और कटिहार के रास्ते सिलघाट टाउन तक जाएगी।

ट्रेन नंबर 22501 (सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को बेंगलूरु से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते न्यू तिनसुकिया तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 22503 (कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना होने वाली यह ट्रेन भी रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते डिब्रुगढ़ तक जाएगी।


यात्रियों के लिए सलाह  

मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य रेलवे की क्षमता बढ़ाने और भविष्य में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर उपलब्ध जानकारी की जांच कर लें।