Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित
03-Sep-2025 03:17 PM
By First Bihar
BIHAR ELECTION : बिहार के अंदर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने को लेकर जमकर बबाल मचा हुआ है। कल इस मुद्दे को लेकर एनडीए आधे दिन का बिहार बंद भी बुलाया है। इसके बाद इस मामले में बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी ने इसे अमर्यादित तो जरूर बताया है लेकिन उन्होंने भाजपा के ऊपर भी ऐसे ही शब्दों के उपयोग करने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि, मां सबकी होती है और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। ऐसे में किसी की भी मां के लिए ऐसा शब्द नहीं बोलना चाहिए। हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं। ना ही हम लोगों के संस्कार में यह है। इसलिए हमलोग इसे गलत मानते हैं।
लेकिन तेजस्वी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पीएम कल आंसू बहा रहे थे पर शायद उनको याद नहीं है कि वह रेवन्ना के प्रचार में जाते हैं। जिसके ऊपर किस तरह का आरोप लगा है, वह बताने की शायद ही जरूरत हो। इतना ही नहीं पीएम यह कहते हैं कि 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड है। इसके अलावा सोनिया जी को इतनी भद्दी-भद्दी बातें कही गईं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि यही मोदी जी थे जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था। इतना ही नहीं मुझे भाजपा के विधायकों ने मां-बहन की गाली सदन में देने का काम किया। जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान को नंगे घुमाने की बात कह रहा था, सड़क पर आज भाजपा पार्टी उसे ज्वाइन करवाती है और उसे सम्मानित करती है। मेरा सवाल यह है कि तब प्रधानमंत्री कहां थे, तब उन्हें यह बातें याद नहीं आ रही थीं।
वहीं, तेजस्वी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की जनता जानती है और सब कुछ समझती है। अब देश के अंदर और बिहार के अंदर यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री तो विदेश में थे तो जमकर ठहाका लगा रहे थे और भारत आए तो उन्हें रोना आने लगा।
इधर, कल के बिहार बंद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह तो सोचने वाली बात है कि सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। वैसे भी प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल तो ऐसे ही बंद हो जाता है। हकीकत यह है कि भाजपा डरी हुई है। हम लोगों को जो "वोटर अधिकार यात्रा" में जन सैलाब और समर्थन मिला है उसमें उनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन हैं।