ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित

बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों की भर्ती, दिसंबर में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2024 में 20 हजार से अधिक पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर में होगी। चालक सिपाही की लिखित परीक्षा भी इसी महीने होगी। महिला आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को मिलेगा।

बिहार

03-Sep-2025 05:23 PM

By First Bihar

PATNA: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती से जुड़ी दो अहम जानकारियां जारी की हैं। पर्षद ने बताया कि 19,838 सिपाही पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन दिसंबर में होगा। इसके अलावा सिपाही चालक (Driver Constable) के 4,361 पदों की लिखित परीक्षा भी दिसंबर में ही आयोजित की जाएगी।


महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का प्रावधान

पर्षद ने स्पष्ट किया है कि सिपाही भर्ती में मिलने वाला 35% क्षैतिज महिला आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। यह प्रावधान बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के 9 जुलाई 2024 के संकल्प के आधार पर लागू किया गया है।


लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर PET

पर्षद ने बताया कि जुलाई–अगस्त 2024 में हुई लिखित परीक्षा का परिणाम समय पर जारी कर दिया जाएगा। इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी प्रकाशित होगी। वहीं, चालक सिपाही की भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।


दरअसल केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही के कुल 19,838 पदों के लिए विगत 16 जुलाई से 03 अगस्त के बीच छह चरणों में आयोजित की गई लिखित परीक्षा के साथ सिपाही चालक के कुल 4,361 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के सम्बंध में दो महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि सिपाही भर्ती में बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।


केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सिपाही के 19,838 रिक्त पदों के लिए विगत जुलाई व अगस्त महीने में ली गई लिखित परीक्षा के सम्बंध में सूचना जारी की है कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद का कहना है कि लिखित परीक्षा के परीक्षाफल और उसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची यथोचित समय पर प्रकाशित कर दी जाएगी।


जबकि सिपाही चालक के रिक्त 4,361 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी दिसंबर माह में ही संभावित है। पर्षद ने बताया है कि चालक सिपाही की नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचनाएं भी यथोचित समय पर प्रकाशित कर दी जाएंगी। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विगत 9 जुलाई को जारी संकल्प के अनुसार बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं व संवर्गों के सभी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्तियों में शत-प्रतिशत राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।