Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान
14-May-2025 11:45 AM
By First Bihar
Bihar News: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक तनाव के बीच बिहार के लाल रामबाबू शहीद हो गए थे और उनका पार्थिव शरीर 14 मई 2025 को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने गमगीन माहौल में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रामबाबू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की बात कही, जिसमें सभी सैन्य बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अमेरिका के सीजफायर दावे पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट में त्रुटियों की भी आलोचना की है।
पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को श्रद्धांजलि देने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, या सीआईएसएफ जैसे सभी सैन्य बलों के जवानों को शहीद का दर्जा मिले। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान कई जवान शहीद हुए, लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलता। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि सभी सैन्य बलों के जवानों को यह सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि वे देश के लिए अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार से बात करेंगे।
केवल यही नहीं 10 मई को भारत-पाक सीजफायर की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से यह समझौता हुआ। इस पर तेजस्वी ने सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "अमेरिका कौन होता है सीजफायर कराने वाला? तीसरा कोई पंचायती करने वाला हमें कबूल नहीं।" तेजस्वी ने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा कि सेना ने पहले भी पाकिस्तान को सबक सिखाया है और जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान का नक्शा भी मिटा सकती है। उन्होंने जोर दिया कि सेना जो निर्णय लेती है, उसे सभी को मानना चाहिए।
इसके अलावा तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट की भी आलोचना की। नीतीश ने शहीद रामबाबू को बीएसएफ जवान बताया था, जबकि वह आर्मी के जवान थे। तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री के ट्वीट में कई त्रुटियां हैं, यह नहीं होना चाहिए। हमें सरकार से कोई संदेश नहीं मिला, मीडिया के जरिए ही पता चला।" हालांकि, उन्होंने नीतीश के 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के ऐलान की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह जल्द से जल्द शहीद जवान के परिवार को मिलेगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस माहौल में सभी को एकजुट रहना चाहिए और वह इस पर राजनीति नहीं करना चाहते।
प्रिंस राज की रिपोर्ट