ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन

गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें...

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने नौकरी परीक्षा शुल्क घटाने, उद्योगों को दोगुनी सब्सिडी, 7 नए मेडिकल कॉलेज और बस सेवा की घोषणा की।

बिहार न्यूज़, नीतीश कुमार, स्वतंत्रता दिवस भाषण, बिहार परीक्षा शुल्क, बिहार उद्योग नीति, बिहार मेडिकल कॉलेज, बिहार बस सेवा, बिहार विशेष ट्रेन, बिहार नौकरी योजना

15-Aug-2025 09:34 AM

By Viveka Nand

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस बाद बिहारवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने 2005 से अब तक किए गए कामों को गिनाया,साथ ही लालू-राबड़ी सरकार पर प्रहार भी किया. 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कई बड़ी घोषणाएं भी की. उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षा शुल्क को घटकर मात्र ₹100 किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा .

बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी. इसके अंतर्गत कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, में दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा. उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी .यह सुविधा अगले 4 महीने में उद्योग लगाने वालों को यह सुविधा दी जाएगी . राज्य के सात जिलों किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा एवं अरवल में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोले जाएंगे .बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को दिवाली, छठ, होली के मौके पर दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़  जैसे शहरों से घर आने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में बसें चलाई जाएगी, ताकि उन्हें घर आने में असुविधा न हो. साथ ही विशेष ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा .

CM नीतीश ने अपने संबोधन के बाद सोशल मीडिया एक्श पर लिखा, '' राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा। राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।