ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित

Tejashwi Yadav : बिहार चुनाव 2025 : तेजस्वी ने सुबह -सुबह बुलाई विधायकों की अहम बैठक, चुनावी रणनीति और टिकट पर होगी चर्चा

Tejashwi Yadav : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी चुनावी रणनीति को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है।

Tejashwi Yadav

03-Sep-2025 09:47 AM

By First Bihar

Tejashwi Yadav : बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी माहौल गरमाने के साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता ने आज अपने दल के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी चुनावी रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम है।


जानकारी हो कि, बिहार के अंदर अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान होना है। ऐसे में सभी पार्टी अपने सिटिंग विधायकों को बुलाकर यह जानने में लगी हुई है कि उनके इलाके में जनता का फीडबैक कैसा है और वह विधायक इस बार के चुनाव को लेकर किस तरह से तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी के सवर्मान्य नेता सभी विधायकों की पूरी प्रोफ़ाइल निकालकर यह भी चर्चा करेंगे की इस बार के चुनाव में यह किस सीट के लिए कितने कारगर होंगे या फिर उस जगह पर चेहरा बदल सकता है। 


इसके अलावा इस बैठक में यह भी रणनीति तैयार होगी कि उन्हें अपने विरोधियों को किस तरह से टेकल करना है और चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है ताकि अधिक से अधिक लोग उनके साथ आए और पार्टी का वोट बढ़ें। इसके साथ ही पिछले दिनों तेजस्वी ने जो यात्रा की है उसके बाद इलाके में फ़ीडबैक कैसा आ रहा है इसको लेकर भी बातचीत की जा सकती है और साथ ही आगे कैसे तैयारी की जाए इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है।


इधर,भाजपा भी अपने समीकरण मजबूत करने में जुट गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सबसे बड़े रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह बुधवार को बिहार के नेताओं के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी। साथ ही अमित शाह नेताओं को यह दिशा-निर्देश देंगे कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं के बाद भाजपा को जनता के बीच किन मुद्दों के साथ उतरना है।