ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Barh Power Thermal Plant: बिहार में बिजली की नहीं होगी कटौती! रेट भी होंगे कम, बाढ़ NTPC में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ी

Barh Power Thermal Plant: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। बाढ़ NTPC में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ गई है, जिससे उम्मीद है कि अब बिहार में बिजली कटौती नहीं होगी।

Barh Power Thermal Plant

22-Mar-2025 06:30 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Barh Power Thermal Plant: बिजली को लेकर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्य के लोगों की अब बिजली में कटौती नहीं होगी। उम्मीद की जा रही है कि बिजली के दाम में भी कमी हो सकती है। दरअसल बिजली उत्पादन करने वाले बाढ़ एनटीपीसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिससे अब बिहार के लोगों को बिजली सस्ते दरों में आसानी से मिलेगी साथ ही उम्मीद है कि बिहार में बिजली की कटौती नहीं होगी।


बाढ़ में मौजूद राज्य के पहले सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई को शुक्रवार को सिंक्रोनाइज कर दिया गया है। इसे 26 मार्च 2025 से 72 घंटे के लिए पूरी क्षमता पर चलाया जाएगा। ताकि इस नई इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जा सके। इस तरह बाढ़ सुपर पॉवर थर्मल प्लांट के स्टेज-1 के तीन और स्टेज-2 की दो इकाई में पूरी तरह से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

     

NTPC के स्टेज-1 में बनी तीन इकाईयों में प्रत्येक से 660 मेगावाट क्षमता की है, जबकि स्टेज-2 की दो इकाईयों की भी क्षमता 660 मेगावाट की है। इस तरह स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से कुल 1980 मेगावाट हो जाएगा और दूसरे स्टेज की दो इकाईयों से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन पहले से हो रहा है। स्टेज-2 की दो इकाईयों से 87 फीसदी यानी 1153 मेगावाट बिजली बिहार को मिल रही है। अब बिहार को स्टेज-1 की तीनों इकाईयों से 61 फीसदी यानी 1202 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी।


एनटीपीसी की इस उपलब्धि से राज्य सरकार काफी उत्साहित है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ थर्मल पावर प्लांट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य को निर्बाध एवं सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि, व्यापार और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।