मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
17-Sep-2025 10:59 PM
By First Bihar
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह आज देर रात पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बड़े उत्साह के साथ शाह का स्वागत किया और "जय श्रीराम" तथा "भारत माता की जय" के नारों से इलाका गूंज उठा।
एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह पटना के होटल मौर्य पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ एक अहम बैठक की, जो तकरीबन 40 मिनट तक चली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावडे और संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में अमित शाह ने प्रदेश स्तर पर बीजेपी की चुनावी तैयारियों और संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। खासकर बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच और विपक्ष के हमलों का मुकाबला करने की रणनीति पर मंथन हुआ। शाह ने नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार चुनाव को लेकर हर स्तर पर पार्टी को तैयार रहना होगा और संगठन की सक्रियता ही जीत की कुंजी होगी।
अमित शाह का यह बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन को धार देने में जुटी है। बैठक के दौरान शाह ने नेताओं को पार्टी की राष्ट्रीय रणनीति और स्थानीय समीकरणों के बीच तालमेल बैठाने पर भी जोर दिया।
कल अमित शाह का कार्यक्रम और भी व्यस्त रहने वाला है। वे डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय जाएंगे। दोनों जगहों पर वे क्षेत्रीय स्तर की बैठक में शामिल होंगे और पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। शाह का यह दौरा न सिर्फ कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाला है बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों को देखते हुए बीजेपी के लिए नई दिशा तय करने वाला भी माना जा रहा है।