ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट लालमुनी चौबे का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित : अवधेश नारायण सिंह Patna News: पटना में सड़क हादसे के बाद बीच सड़क पर पलटा दूध का टैंकर, लोगों में लूटने की मची होड़ Patna News: पटना में सड़क हादसे के बाद बीच सड़क पर पलटा दूध का टैंकर, लोगों में लूटने की मची होड़ Pitru Paksha 2025: गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला 2025 का हुआ शुभारंभ, बिहार सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन

ADHAR CARD : यदि आपके भी आधार कार्ड में हैं एक से अधिक गलती तो जरूर पढ़ लें यह खबर,लागू हुआ यह नियम

ADHAR CARD : आधार कार्ड आज हमारे लिए काफी अहम दस्तावेज बन चुका है। आजकल बैंक से लेकर सरकारी योजना में इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि इसमें लिखी कुछ जानकारी गलत हो जाती है या फिर बदलनी पड़ती है।

ADHAR CARD RULE

06-Sep-2025 05:12 PM

By First Bihar

ADHAR CARD : यदि आपके भी आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी हैं तो आप यह खबर अच्छी तरह से पढ़ लें क्योंकि आज हम यह बताने वाले हैं कि यदि आपके आधार कार्ड में एक ही अधिक गलती है तो फिर इसके निवारण को लेकर क्या किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके पीछे के नियम कानून क्या है और कैसे आपका काम किया जा सकता है ?


दरअसल, आधार कार्ड आज हमारे लिए काफी अहम दस्तावेज बन चुका है। आजकल बैंक से लेकर सरकारी योजना में इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि इसमें लिखी कुछ जानकारी गलत हो जाती है या फिर बदलनी पड़ती है। नाम, एड्रेस, डेट आफ बर्थ या मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स अपडेट करना जरूरी हो जाता है। कई बार लोग सोचते हैं कि यदि एक से अधिक गलती है तो फिर उन्हें अलग -अलग टाइम सुधार करने जाना पड़ेगा और हर बार फीस भी देनी पड़ेगी। तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे का तर्क क्या है ?


मालूम हो कि, UIDAI की ओर से आधार अपडेट करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी हैं। अगर आपको नाम या एड्रेस जैसी बेसिक जानकारी बदलनी है। तो इसे आप ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आधार पोर्टल पर लॉगिन करके अपडेट रिक्वेस्ट डालनी होती है। वहीं डेट आफ बर्थ, बायोमेट्रिक या अपनी फोटो जैसी जानकारी बदलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना जरूरी है। 


इसके अलावा वहां जाकर आपको फॉर्म लेना होगा और आपको जो-जो चीज अपडेट करवानी है उसे चीज पर ठीक कर देना होगा। यानी आप एक ही अपॉइंटमेंट में एक साथ सारी जानकारी ठीक करवा सकते हैं इसके लिए आपको बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार अपडेट कराने के लिए UIDAI ने एक फीस तय की नॉर्मली आपको हर अपडेट पर 50 रुपये फीस देनी होती है। लेकिन अगर आप एक साथ कई जानकारी अपडेट कराते हैं तो फीस केवल एक बार ली जाती है। इससे आपका पैसा बच जाता है। साथ ही अलग-अलग बार जाने की बजाय एक बार में सभी बदलाव होने से समय की भी बचत होती है। 


आपको बताते चलें कि आधार सेवा केंद्र पर आपको सिर्फ जरूरी दस्तावेज ले जाने होते हैं और अधिकारी उसी दिन प्रक्रिया पूरी कर देते हैं। कई लोग यही नहीं जानते और छोटे-छोटे बदलावों के लिए बार-बार जाते रहते हैं। सही तरीका अपनाने से न सिर्फ काम आसान होता है बल्कि पूरा प्रोसेस किफायती भी साबित होता है।