SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
17-May-2025 05:48 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेत्तिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 35 वारंटी और 9 अभियुक्त उत्पाद अधिनियम के तहत शामिल हैं।
यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि अजमानतीय 26 वारंटों का निष्पादन किया गया है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से 68 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 50.72 लीटर अवैध शराब और एक बाइक जब्त की है। उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों से शराब तस्करी से जुड़े और भी सुराग मिलने की उम्मीद है।
अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं अधूरे दस्तावेज वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,61,000 का जुर्माना वसूला गया। इस बीच, नौतन थाना पुलिस ने एक वर्ष पुराने एक विवाहिता हत्या कांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दक्षिण तेल्हुआ गांव के निवासी मदन सहनी और विश्वनाथ सहनी हैं।
इन पर एक वर्ष पूर्व एक विवाहिता की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है, जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अलग-अलग मामलों में वांछित (wanted) थे। इसका मतलब है कि ये आरोपी पहले से दर्ज मामलों में फरार थे या पुलिस को इनकी तलाश थी। इनमें से 35 लोग वॉरंट के तहत पकड़े गए हैं। वॉरंट का मतलब है कि अदालत ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन वे गिरफ्तारी से बच रहे थे।
वहीं, इन 9 लोगों को उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत पकड़ा गया है। यह कानून अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री या परिवहन पर रोक लगाता है। यानी इन पर शराब से जुड़ा अवैध धंधा करने का आरोप है।पुलिस ने 50 लीटर से ज़्यादा अवैध देशी या विदेशी शराब पकड़ी है, जो कि बिना लाइसेंस के बेची या बनाई जा रही थी।
इसके अलावा शराब या अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है। ऐसे मामलों में वाहन ज़ब्त कर लिया जाता है ताकि सबूत के रूप में इस्तेमाल हो सके। वाहन जांच (vehicle checking) के दौरान, जिन वाहनों के पास पूरे कागजात नहीं थे या यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनसे कुल ₹1,61,000 जुर्माना वसूला गया। यह ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को दर्शाता है।
पुलिस की इन कार्रवाईयों से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी तेज़ी से चलाए जाएंगे, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।