BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
05-Sep-2025 02:34 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार के नालंदा जिले से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां प्रिंसिपल के पति ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया है। इसके बाद इलाके में इस घटना को लेकर मातम का माहौल कायम हो गया है। यह पूरा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में लग गई है।
जानकारी हो कि, बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला में एक प्रिंसिपल के पति ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया है। मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी भोला पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सज्जू के रूप में हुई है। वर्तमान में वह भैंसासुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी सरकारी स्कूल में प्राचार्य है।
बताया जा रहा है कि, सुजीत पर करीब 1 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। उसने अपने मामा और एक दोस्त को लाखों रुपये उधार दिए थे, मगर उन्होंने नहीं लौटाए। इससे वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में सुजीत ने अपने मामा और एक दोस्त पर रुपये लेकर वापस नहीं करने का आरोप लगाया है।
वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक के साले सुधीर कुमार ने बताया कि जुलाई महीने में अपने मामा पर भरोसा कर सुजीत ने मकान निर्माण के लिए 50 से 60 लाख रुपये दिए थे। लेकिन, मामा ने धोखे से गलत जमीन दिलवाकर उसी पैसे से अपने नाम मकान लिखवा लिया और फरार होकर गुजरात चला गया।
इसके अलावा, सुजीत ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक दोस्त को 15 लाख रुपये उधार दिए थे। वह दोस्त फिलहाल दिल्ली सचिवालय में नौकरी कर रहा है, मगर उसने भी रुपये लौटाए। इसके अलावा सुजीत पर 50 लाख रुपये का अन्य जगहों पर भी उधारी थी। ऐसे में करीब 1 करोड़ से ज्यादा का कर्ज और धोखा मिलने के चलते सुजीत कुमार लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था। इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। सुजीत की पत्नी अर्चना कुमारी लखीसराय जिले के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य पद पर तैनात हैं। उनकी एक 8 साल की बेटी भी है। सुसाइड की घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।