ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम

Khushi Kidnapping Case: खुशी के परिजनों से सात घंटे तक सीबीआइ ने की पूछताछ, जानें कब खुशी का हुआ था अपहरण

Khushi Kidnapping Case सीबीआई की टीम दिसंबर 2022 से खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में संयुक्त निदेशक के साथ पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम पटना पहुंची थी और खुशी के पिता के सामने केस के आईओ से अब तक हुई जांच की जानकारी ली

 khushi family members

10-Feb-2025 10:52 PM

By First Bihar

khushi kidnapping case मुजफ्फरपुर  शहर के चर्चित छह वर्षीय बच्ची खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआइ एक बार फिर से सक्रिय हो गयी. बीते सात फरवरी से लगातार शहर में कैंप कर रही है. सीबीआइ के अधिकारी लगातार जिले में घूम- घूमकर खुशी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. सीबीआइ के अधिकारी सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे खुशी के पमरिया टोला स्थित आवास पर पहुंची. पिता राजन साह, मां, दादा- दादी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से घटना के संबंध में लंबी पूछताछ की है. इस दौरान सीबीआइ की टी राजन साह के घर से सटे गली- मोहल्ले में जाकर छानबीन की है.


 घर के पास कौन- कौन पोखरा व नाला बहती है इसके बारे में भी जानकारी जुटायी है. पूछताछ के दौरान राजन साह ने जिन- जिन संदिग्धों के नाम बातये थे. सीबीआइ उनके पते का भी सत्यापन की है. सोमवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सीबीआइ की टीम राजन साह के घर व उसके मोहल्ले में जांच करती रही. हालांकि, सीबीआइ की ओर से अनुसंधान प्रभावित ना हो इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है. वहीं, खुशी के पिता राजन साह ने बताया कि सीबीआइ की टीम बीते चार दिनों से शहर में कैंप कर रही है. बीते सात फरवरी को भी सीबीआइ के दो अधिकारी उनके घर पर पहुंचे थे.


 राजन साह का कहना है कि पहले जो आइओ केस की जांच कर रहे थे वह बदल गए है. नए आइओ लगातार उनकी बेटी का सुराग लगाने के लिए शहर में कैंप कर रहे हैं. सोमवार को भी सीबीआइ के दो अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे. उनके साथ- साथ पत्नी, माता, पिता व परिवार के अन्य सदस्यों का भी बयान दर्ज की है. आसपास के मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ व बयान दर्ज किया है. वहीं, उसकी बेटी के अपहरण के केस में जेल से जमानत पर बाहर गए अमन से भी आइओ को पूछताछ करनी थी. लेकिन, उसके शहर से बाहर होने के कारण पूछताछ नहीं हो पायी है. राजन साह ने कहा कि उसने सीबीआइ को जिन संदिग्धों का नाम बताया था सीबीआइ उसके घर का भी सत्यापन कर रही है. जल्द ही संदिग्धों से पूछताछ कर सकती है. 



16 फरवरी 2021 को खुशी का हुआ था अपहरण


ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित सरस्वती पूजा पंडाल से 16 फरवरी 2021 को खुशी का अपहरण कर लिया गया था. मामले में उसके पिता राजन साह ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ब्रह्मपुरा पुलिस पहले जांच को गंभीरता से नहीं लिया. जब मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो पुलिस एक्टिव हुई. चार जिलों में जाकर छानबीन की. सेंट्रल जेल में बंद आरोपित अमन व संदिग्ध राहुल का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया. लेकिन, कुछ सुराग नहीं मिला तो केस की जांच मई 2022 में सीबीआइ को सौंप दिया गया. सीबीआइ ने राजन साह का भी बाद में पॉलीग्राफी टेस्ट कराया था. इसके बाद से लगातार सीबीआइ इस केस की जांच कर रही है.