जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
27-Mar-2025 10:19 AM
By First Bihar
Bird Flu in Bihar: राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित जिलों में सैंपल कलेक्ट कर रही हैं और तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी बीच मुंगेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पटना से जांच टीम पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
दरअसल, मुंगेर के तेघड़ा गांव में मृत कौवे के सैंपल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। भोपाल लैब में जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार से ही पशुपालन विभाग सतर्क हो गई है और जिला पशुपालन विभाग की पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची थी और प्रभावित इलाके में छिड़काव कल से ही किया जा रहा है।
पटना से राज्यस्तरीय 5 सदस्यीय टीम तेघड़ा गांव के उक्त बगीचा पहुंची है। टीम में विभाग के दो वैज्ञानिक विशेषज्ञ और उसके साथ तीन स्टाफ और जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० कमलदेव यादव अपनी टीम के साथ तेघड़ा गांव के बगीचा पहुंच कर जांच शुरू कर दिया।
पटना से आई वैज्ञानिक टीम में पशु स्वास्थ्य विभाग एवं उत्पादन संस्थान बिहार पटना के डॉ. ज्ञानवेंद्र कुमार वर्मा और शोध पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार शामिल थे। इनके साथ तीन अन्य विभागीय लोग भी थे। आसपास अन्य बगीचा में भी राज्यस्तरीय टीम पहुंच कर जायजा लिया, ओर छिड़काव किया है। वही मंगलवार से ही टीम लगातार गांव में छिड़काव कर रही है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर कमलदेव ने बताया कि पटना से आई पांच सदस्य राज्यस्तरीय टीम टीम ने बुधवार को तेघड़ा गांव पहुंचकर आसपास के इलाकों का जायजा लिया है। अलग बगल बागीचा में भी छिड़काव करवाया गया है। यहां से कौआ का सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है। ओर पोल्ट्री का भी सैंपल लिया गया था जो निगेटिव है।
उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है। फॉगिंग लगातार निरंतर चलता रहेगा, जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाए कि यहां इस तरह कि समस्या नहीं है। लगातार सप्ताह में एक दिन जिला की टीम विजिट किया करेगी। किसी भी नागरिक, पशुपालक, ग्रामीण को पैनिक नहीं होना है। पोल्ट्री में निगेटिव आया है सिर्फ कौवा में यह पोजिटिव आया है, पैनिक नहीं होना है।