ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम Bihar News: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, स्वास्थ्य विभाग में 35,383 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू Bihar Crime News: महिला यात्री से मंगलसूत्र छीन भाग रहे तीन उचक्के गिरफ्तार, तलाशी लेने पर हैरान रह गई RPF Bihar Politics: ‘हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ’ पहलगाम हमले पर फिर बोले तेजस्वी यादव

रेलवे का मास्टर प्लान: ठाकुरगंज से एनजेपी की दूरी घटेगी, देश की पूर्वोत्तर कनेक्टिविटी होगी बेहतर

चिकेन नेक की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रह है. इसी कड़ी में घोषित ठाकुरगंज- चटेरहाट के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू हो चूका है.

rail line

10-Feb-2025 08:48 PM

By First Bihar

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। बिहार के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज और चतरहाट के बीच 24.40 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू हो गया है। इस परियोजना से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में यह मार्ग देश के बाकी हिस्सों को पूर्वोत्तर भारत से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगा।


इस परियोजना के तहत पुणे की कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड हवाई सर्वेक्षण का काम कर रही है। एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक ने किशनगंज के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ड्रोन सर्वे में सहायता का अनुरोध किया है। इस सर्वेक्षण में भूमि की आवश्यकता, मिट्टी की गुणवत्ता, बोर होल ड्रिलिंग, भूगर्भीय परीक्षण, प्रस्तावित पुलों की जांच, स्टेशन यार्ड डिजाइन और यातायात सर्वेक्षण रिपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा।


इस नई रेल लाइन के निर्माण के बाद एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी) से दिल्ली तक की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। वर्तमान में यह यात्रा कटिहार के रास्ते होती है। आपदा के समय पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य भागों से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन एक सशक्त माध्यम बनेगी।


ठाकुरगंज से एनजेपी की वर्तमान दूरी 63 किमी है, जो नई रेल लाइन के निर्माण के बाद घटकर मात्र 45 किमी रह जाएगी। इससे यात्रियों का समय और लागत दोनों बचेगी। अलुआबाड़ी एनजेपी रेल खंड पर स्थित छोटा सा स्टेशन चतरहाट इस परियोजना का एक प्रमुख केंद्र होगा।


रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत इस परियोजना का उद्देश्य न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है, बल्कि देश की पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित चिकन नेक क्षेत्र की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई रेल लाइन के निर्माण से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगी।