ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का गहना बरामद, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार

3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी। इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी। शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

BIHAR POLICE

05-Apr-2025 10:42 PM

By SONU

KATIHAR: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में चोरी के मुख्य आरोपी समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना, सात मोबाइल, एक अपाची बाइक और 67 हजार कैश बरामद किया है।


पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी। इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी। शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।


गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों, श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए। इनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे। 


वैभव अनिल पाटिल और अमित जैन की दुकानों में भी चोरी का सामान रखा गया था। वैभव पाटिल की निशानदेही पर 4.2 किलो अतिरिक्त चांदी बरामद की गई। अशरफुल, समरूल हक और अकबर उर्फ सुकिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


अन्य की पृष्ठभूमि की जांच जारी है। बारसोई बाजार के पास कूड़े के ढेर से 77 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने का गहना बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। 


दरअसल, बारसोई पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था।