ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Jamui News: ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते गुरु जी की बेटी से हो गया प्यार, चाय बेचने वाले छात्र ने मास्टर साहब की बिटिया से कर लिया अंतरजातीय विवाह

17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद नवविवाहित जोड़े घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। शादी के बाद 22 दिनों से छिपकर रह रहे हैं। दोनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब वो पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

BIHAR POLICE

08-Apr-2025 07:04 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां चाय बेचने वाले राजीव ने 9 साल तक गुरुजी से ट्यूशन पढ़ा लेकिन डिग्री नहीं मिली लेकिन यदि कुछ मिल पाया तो वो गुरु जी की बेटी का प्यार..प्यार इतना परमान चढ़ा कि उसने गुरुजी की बेटी से ही अंतरजातीय विवाह  कर ली। 17 मार्च 2025 को हुई शादी के बाद दोनों प्रेमी-युगल घरवालों की डर से फरार चल रहे हैं। 


मंगलवार को जमुई समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी-युगल ने पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका का नाम गुड़िया कुमारी है जो अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 21 साल है वो बालिग है और बीए पार्ट टू की छात्रा है। उसके पिता का नाम जितेन्द्र कुमार पाण्डेय हैं जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और यजमान के घर पूजा-पाठ भी कराते हैं। वो घर में ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं। उसका कहना है कि वह और उसका प्रेमी राजीव कुमार राम जो अलीगंज प्रखंड के बाजार का रहने वाला है। वह बाजार में ही चाय की दुकान चलाता है।


 2017 से एक-दूसरे से दोनों प्यार करते थे। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत तब हुई जब राजीव ट्यूशन पढ़ने के लिए गुड़िया के घर आया करता था। गुरुजी के घर ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते ही गुरुजी की बेटी से प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वो इसका विरोध करने लगे। लड़की ने बताया कि उसे मारा पीटा जा रहा है। भूखे प्यासे रखा जाता था। 17 मार्च को दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद से ही गुड़िया के परिवार वालों ने उसे और उसके पति राजीव कुमार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।


 डर के कारण यह प्रेमी जोड़े पिछले 22 दिनों से लुक-छिप कर रह रहा है। दोनों काफी डरे हुए हैं और पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. प्रेमिका गुड़िया ने एसपी से कहा कि उसके भाई ने उसे घर में कैद कर रखा था और उसकी पिटाई किया करता था। इस बात से तंग आकर उसने अपने प्रेमी से मंदिर जाकर शादी कर ली। अब उसे परिवार से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 


राजीव का कहना है कि "हम दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से सात साल से प्यार करते हैं। शादी के बाद हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लछुआड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थाने के स्टाफ ने मेरे पिता अनिल राम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।" दोनों ने एसपी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही एसपी मदन कुमार आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।