ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा

जहानाबाद स्थित 'हैदर काजमी फिल्म सिटी' के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मिलकर मंत्री संतोष सुमन ने यह भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उभरते फिल्म उद्योग को हरसंभव मदद देगी। जहानाबाद फिल्म नगरी के रूप में पहचान बनाएगा।

BIHAR

04-Apr-2025 09:52 PM

By First Bihar

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद जिले के काकू प्रखंड स्थित हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने दौरा किया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने निरीक्षण के दौरान फिल्म सिटी में चल रहे निर्माण एवं शूटिंग कार्यों का गहन अवलोकन किया और इसे बिहार की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


स्वामी त्रिलोकीनाथ जी महाराज के विशेष निमंत्रण पर मंत्री डॉ. सुमन ने फिल्म सिटी पहुंचकर वहां मौजूद दिग्गज कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उभरते फिल्म उद्योग को हरसंभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि “जहानाबाद जो कभी अराजकता के लिए पहचाना जाता था, अब फिल्मी नगरी के रूप में पहचान बनाएगा।”


प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने भी मंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश और मुंबई में फिल्म सिटी की स्थापना हुई है, उसी तर्ज पर बिहार में भी इसे सशक्त रूप में विकसित किया जाए। मंत्री ने इसे "सुशासन और सकारात्मक सोच का जीवंत उदाहरण" बताते हुए कलाकारों को बिहार में ही रोजगार व शूटिंग की बेहतर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।


इस मौके पर फिल्म निर्माता धीरज पंडित और पीयूष मेहता द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म का निर्माण माँ शारदा क्रिएटिव पिक्चर्स के बैनर तले आरंभ किया गया। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अखिलेंद्र मिश्रा, गोविंद पांडे, शुभांगी लाटकर, अनिल रस्तोगी, पीयूष सुहाने, दीक्षा सूर्यवंशी, जाह्नवी सोनी समेत अनेक चर्चित चेहरे शामिल हैं।


फिल्म सामाजिक सरोकारों पर आधारित एक पारिवारिक कथा है, जिसके संवाद और दृश्य दर्शकों को गहराई से भावुक कर देंगे। निर्माता-निर्देशक धीरज पंडित ने मंत्री जी से तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर बिहार में फिल्म निर्माण के लिए मजबूत आधार तैयार करने पर बल दिया।


फिल्म सिटी के निर्माणकर्ता हैदर काज़मी ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “अब बिहार के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं, यहीं से फिल्में बनेंगी और पूरे विश्व में ओटीटी के ज़रिए दिखाई जाएंगी। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, आस्था और रचनात्मक ऊर्जा से भरा रहा। कलाकारों ने बिहार सरकार की इस सकारात्मक पहल और सब्सिडी नीति के प्रति गहरा आभार प्रकट किया।