BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के सीएमडी संजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट Mock Drill: युद्ध जैसे हालात हों तो कैसे रहें सुरक्षित? 7 मई को मॉक ड्रिल में मिलेगी हर जानकारी Bihar Politics: CM नीतीश के घर में चिराग दिखायेंगे ताकत...किया शंखनाद, बहुजन समागम करने का कर दिया ऐलान Bihar Politics: कभी वह दौर था जब लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे...आज बिहार की छवि बदली, बिहारियों का सम्मान बढ़ा- HAM Bihar News: बिहार के लेखक की पुस्तक हार्वर्ड तक हुई चर्चित, अंबेडकर, इस्लाम और वामपंथ' ने विश्व पटल पर दर्ज की बौद्धिक उपस्थिति Mock Drill: 7 मई को यहां भी होगा 10 मिनट का ब्लैकआउट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश Bihar Bhumi: भूमि संबंधी समस्या-समाधान को लेकर कॉल सेंटर...हुआ करार, आपके लिए हेल्पलाइन नंबर है ......
06-May-2025 03:38 PM
By First Bihar
GAYA: बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी की तैयारियों के बीच एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है, जिसकी शादी आगामी 10 मई को तय थी और 8 मई दिन बुधवार को उसका तिलक था। लेकिन तिलक से ठीक एक दिन पहले युवक का शव गांव के पोखरे के पास बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई और शादी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।
लापता होने के बाद पोखर से मिला शव
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव का है। अशोक यादव सोमवार की शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवारवालों ने पहले सोचा कि वह किसी काम से गया होगा, लेकिन रात होते-होते जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को गांव के पास स्थित पोखरे के किनारे उसका शव मिला, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, हालांकि युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली
अशोक यादव के घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। कार्ड छप चुके थे, मेहमान आने लगे थे और तिलक की रस्म की तैयारी हो रही थी। बारात सिन्धुगढ़ थाना क्षेत्र के केवला गांव जाने वाली थी। लेकिन युवक की मौत ने सब कुछ तबाह कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों की हालत खराब है और वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
गांव में शोक का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक एक बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। सभी लोग गहरे शोक में डूबे हुए हैं और परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस जांच जारी है, परिजनों को न्याय दिलाने की मांग
पुलिस ने कहा है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि मौत के पीछे की सच्चाई जल्द से जल्द सामने आए और अगर इसमें कोई साजिश या अपराध शामिल है, तो दोषियों को सख्त सजा मिले।