ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सोन नदी में डूबने से 18 वर्षीय लड़की की मौत, गांव में मातम का माहौल Bihar Crime News: टॉप टेन अपराधियों में शामिल इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश Bihar Crime News: टॉप टेन अपराधियों में शामिल इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला Patna News: पटना की बिजली व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम, खगौल-दीघा ट्रांसमिशन लाइन होगी अंडरग्राउंड

Bihar Flood: लगातार बारिश से गया में उफान पर आई फल्गु नदी, जहानाबाद-बिहारशरीफ हाईवे बंद, गंगा का भी जलस्तर बढ़ा

Bihar Flood: बिहार में भारी बारिश से आमजन की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। गया, पटना, रोहतास में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फल्गु नदी में रिकॉर्ड पानी और गंगा के उफान से सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है

Bihar Flood

16-Jul-2025 08:12 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Flood: बिहार में मानसून सक्रिय होते ही भारी बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दक्षिण बिहार की प्रमुख फल्गु नदी इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर तक भर गई है, जिससे गया, जहानाबाद और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी प्रकार गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


गया जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बुधवार सुबह 11 बजे उदेरास्थान बराज पर 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो अब तक का सबसे अधिक डिस्चार्ज स्तर है। इससे पहले 2017 में अधिकतम 95,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। बराज के सभी 30 शटर खोल दिए गए हैं, जिससे फल्गु नदी का पानी तेजी से आसपास के गांवों में फैल गया है।


नदी का पानी जहानाबाद-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे 33 पर चढ़ने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। शिवसागर (रोहतास) में भी एनएच-19 पर जलजमाव से सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। गया जिले में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। शेरघाटी में पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाला डायवर्जन पुल बह गया है। मोरहर नदी में जलस्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।


इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया गांव के बधार में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसान संकट में हैं। वहीं बोधगया के निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। बसाढी पंचायत के बत्तसपुर, घोंघरिया, मोराटाल, छाछ आदि गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।


गया-कोडरमा रेलखंड के बसकटवा-यदुग्राम घाटी सेक्शन में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण रेल ट्रैक बाधित हो गया। मंगलवार रात 11 बजे पहाड़ का मलबा पटरी पर आ गिरा जिससे अप लाइन पर सात घंटे और डाउन लाइन पर करीब तीन घंटे तक ट्रेन संचालन रुका रहा। आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने राहत कार्य कर मलबा हटाया, जिसके बाद बुधवार सुबह 6 बजे अप लाइन और रात 2 बजे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन इकाई निगरानी में जुटे हैं और राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है।

रिपोर्ट: नितम राज, गया