Bihar News: बिहार के इन B.Ed कॉलेजों में दाखिले पर प्रतिबंध? लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल Bihar News: हत्या और लूट कांड के 3 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, हथियार और लूट की रकम बरामद Bihar Crime News: पटना में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी Bihar Crime News: संपत्ति के चक्कर में बेटी ने पति और प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार Vastu Shastra: घर की इस दिशा में लगाएं 7 घोड़ों की तस्वीर, बढ़ेगी धन संपदा और खुशहाली Bihar Railway: बिहार की इन ट्रेनों का बदलेगा रुट, कामाख्या एक्सप्रेस इतने दिनों तक कैंसिल Bihar Rain Alert: राज्य में मानसून ने फिर पकड़ी रफ़्तार, आज इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी Sawan 2025: भगवान शिव की आराधना का पर्व शुरू, नवविवाहिताएं निभाएंगी मधुश्रावणी की परंपरा गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश
10-Jul-2025 04:47 PM
By RAKESH KUMAR
Bihar Politics: बिहार के भोजपुर में कांग्रेस की एक बैठक के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ के सिर फूट गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना भोजपुर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक के दौरान हुई। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वे आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र यादव मौजूद थे। उनका कांग्रेस कार्यालय में नारेबाजी के बीच स्वागत किया गया। इसी दौरान दो गुटों के बीच तकरार हो गई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई।
मारपीट इतनी हिंसक थी कि लोग एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर मारते नजर आए और कई के सिर फटने की खबर भी मिली। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विधायक देवेंद्र यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। लेकिन इस घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चा बनी हुई है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि घटना में कौन लड़ा और किसे चोट आई, इसका पता आगे चलकर चलेगा। उन्होंने बताया कि इस हंगामे में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं या फिर बाहर से आए उपद्रवी, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया है कि पार्टी के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि बाहरी उपद्रवी इस हंगामे के पीछे हैं।
विधायक ने प्रशासन की नाकामी को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, कल मुझ पर भी हमला हो सकता है। प्रशासन और नीतीश सरकार फेल हैं। हमें कौन बचाएगा? पुलिस प्रशासन को इसका जवाब देना चाहिए।