ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Bihar News: फिर सामने आई JDU नेता की गुंडई, बीच सड़क पर बेरहमी से की युवक की पिटाई; पहले भी CO के ड्राइवर को नंगा कर पीटा था Patna Crime: पटना सिटी में ईंट पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी Bihar News: रक्सौल से अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, जांच में सामने आई हैरान करने वाली बातें Bihar Crime News: बिहार पुलिस का जवान निकला बालू तस्कर, ऐसे सामने आया माफिया का काला कारोबार Mango gift to PM : भागलपुर से पीएम मोदी को समर्पित आम ,'मोदी-3' फिर भेजा जाएगा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हाउस

Bihar News: बिहार के इस जिले के लोगों को मिलने वाली है एक और गुड न्यूज, समानांतर फोरलेन पुल को लेकर आया नया अपडेट

Bihar News

09-Mar-2025 08:41 PM

By First Bihar

Bihar News: भागलपुर का समानांतर फोरलेन पुल साल 2027 के जुलाई महीने तक शुरू होने की संभावना है। करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य में तेजी आई है। 12 पिलरों के वेलकैप पूरे हो चुके हैं। इस पुल के निर्माण के बाद बिहार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते अच्ची कनेक्टिविटी हो जाएगी।


दरअसल, समानांतर फोरलेन पुल, जिसकी लागत 995 करोड़ रुपये है और लंबाई 4.445 किलोमीटर है, जुलाई 2027 तक चालू हो जाएगा। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, फोरलेन समानांतर पुल के निर्माण में तेजी लाई गई है। इस परियोजना में 40 पिलरों में से 12 पिलरों के वेलकैप का काम पूरा हो चुका है। वेलकैप के बाद, पियर हेमर (हेमरहेड) बनाने का कार्य जून तक पूरा होगा।


बरारी की और दो पिलरों पर सरिया डालने का काम पूरा हो चुका है, जबकि गंगा की धार में 10 पिलरों में से 8 पिलरों का कार्य चल रहा है। बरसात से पहले नवगछिया की ओर 10-12 पिलरों के सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू हो जाएगा। फोरलेन पुल के सिग्मेंट बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है, जिसमें कुल 1700 सिग्मेंट बनाए जाएंगे। 


दो माह पहले ही, सुपर स्ट्रक्चर के डिजाइन को मोर्थ से मंजूरी मिल चुकी है। समानांतर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ, एजेंसी अब इसके अप्रोच रोड का निर्माण भी शुरू कर चुकी है। पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी से रोड बनाया जा रहा है। यह मिट्टी उन स्थानों पर भरी जा रही है, जहां से अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है। 


फोरलेन समानांतर पुल का अप्रोच रोड भागलपुर की ओर पुल से पुराने टाल प्लाजा तक विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक होगा। इस स्थान पर कनेक्टिविटी के कारण यह एक महत्वपूर्ण जंक्शन बनेगा। विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड को एनएच 131 का दर्जा मिल चुका है, और इसे भी फोरलेन बनाने की तैयारी चल रही है। इस माह में डीपीआर तैयार हो जाएगा।


अगुवानी पुल सहित कई पुलों के लगातार ढहने की घटनाओं के मद्देनजर, पुल निर्माण में पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस पुल में 68 पाये होंगे, और इसका स्पैन 100 मीटर होगा ताकि कार्गो जहाज आसानी से निकल सकें। पुल का फाउंडेशन 50 मीटर गहराई में दिया जा रहा है, और 40 फाउंडेशन का निर्माण किया जा रहा है। नवगछिया साइड में 12 और बरारी की ओर 14 पिलरों का काम कराया जा रहा है। इस पुल के बन जाने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।