आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
05-Feb-2025 11:58 AM
By HARERAM DAS
Bihar News: बिहार के कई अन्य हिस्सों में सरस्वती पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। लेकिन बिहार के बेगूसराय जिले में सरस्वती पूजा के दौरान दो युवक बुर्का पहन कर डांस करते नजर आए। अब इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में नजर आ रहा है कि बुर्का पहने दो लोग स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरस्वती पूजा के दौरान दोनों युवक ने भोजपुरी गाने पर बुर्का पहन कर यह डांस किया गया है। यह पूरा मामला फुलवड़िया के धोबी टोला वार्ड संख्या-20 का है। बताया जा रहा है कि यहां सरस्वती पूजा के अवसर पर दो युवकों ने सोमवार की रात बुर्का पहन कर डांस किया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और आगे की तफ्तीश की जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस वक्त बुर्का पहन कर डांस किया जा रहा था उस वक्त वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला फुलवड़िा थाना क्षेत्र के फुलवड़ियागंज का है। यहां सरस्वती पूजा के पंडाल में दो लड़के बुर्का पहन कर डांस कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर अपनी छानबीन की है। जांच में यह मामला सही पाया गया है। दोनों लड़कों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और स्थिति सामान्य है।
इसके साथ ही सरस्वती पूजा के लाइसेंसधारी के विरूद्ध निरोधात्मक एवं बाण्ड डाउन की प्रक्रिया करते हुए विधि सम्मत अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है। 20 की है। उन्होंने बताया किफुलवड़िया थाना को एक सूचना मिली कि फुलवड़िया गंज धोबी टोला वार्ड नंबर बीस में सरस्वती पूजा पंडाल में बीते रात्रि में कुछ युवको के द्वारा मुस्लिम लड़कियो के वेश-भूषा बनाकर डांस की गयी है।
इधर,इस संबंध मे डीएसपी मुख्यालय रमेश प्रसाद सिंह ने बताया की सरस्वती पूजा के पंडाल मे दो लड़को द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया था। सुचना के बाद मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो मामला सत्य पाया गया। इस मामले मे पुलिस ने दोनों लड़को को डिटेन किया है और उनको बाउंड डाउन कराया है और उनसे अग्रतर पूछताछ की जा रही है। पूछ ताछ के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी।