ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar News: “तेरे बिना भी क्या जीना..”, पति के गुजरने के बाद पत्नी ने भी समाप्त की जीवनलीला, अक्सर देखी जाती थी सहमी और उदास

Bihar News: यह घटना पीड़ादायक है, बेहद दुखी कर देने वाली. जिस किसी को भी इसकी जानकारी मिली, एक पल के लिए वह स्तब्ध रह गया, खुशबू के गांव में अब मातम का माहौल है, वह लड़की जो कभी चंचलता से भरी थी, अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है.

Bihar News

06-Apr-2025 01:09 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के बेगुसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी सह गांव में एक युवती ने अपने पति के वियोग में अपनी जान दे दी है. मृतक युवती की पहचान अर्जुन शाह की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी. शादी होने के कुछ समय बाद से ही उसके पति की तबियत खराब रहने लगी थी और एक दिन इलाज के दौरान ही अन्त्ततः वह इस दुनिया को अलविदा कह गया. 


उसके जाने के बाद से ही खुशबू भी मानो एक जिंदा लाश बनकर रह गई. परिजनों के अनुसार पति के जाने का गम खुशबू को हमेशा सताता रहता था. वह अक्सर उदास और सहमी सी रहती थी और हँसी तो मानो उसके चेहरे से हमेशा के लिए ही गायब हो गई थी. ऐसे में इस बार होली के दिन मायके वाले खुशबू को ससुराल से घर ले आए. यह सोचकर कि शायद यहां वह थोड़े अच्छे से रह सकेगी और अपने साथी के जाने के गम से उबरने में उसे मदद मिलेगी.


लेकिन हालात यहां पर भी नहीं बदले, वह यहां भी उसी स्थिति में पहुंच गई और अक्सर खामोश और अकेली बैठी पाई जाती थी. मानो अब इस दुनिया से उसका कोई वास्ता ही नहीं रहा. ऐसे में वो दिन भी आ गया जब उसने यह फैसला कर लिया कि बस अब बहुत हो गया, ऐसे रहने से बेहतर है कि अपनी जान दे दी जाए. इस जगत में दोबारा तो अपने पति से उसकी मुलाक़ात होने से रही, क्या पता शायद जान देने के बाद ही वह अपने प्रियतम से मिल पाने में कामयाब रहे, और शायद वो दूसरी दुनिया, जहाँ वह जाने वाली है वह इस जहान से ज्यादा बेहतर हो?


परिजन इधर बेखबर थे और उधर खुशबू ने अपने गले में फंदा लगाया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, गांव में जिसे भी यह खबर मिली वह भागा-भागा अर्जुन शाह के घर पहुंचा, चारों तरफ बस आंसू ही आंसू, लोग खुशबू के इस तरह से जाने से आहत थे. सब यही कह रहे थे कि “खुशबू ने ये गलत किया”.. हां, बात तो सही है, मगर क्या इन लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश की होगी कि जीते जी उस लड़की पर बीत क्या रही होगी? अपने पति से बिछड़ने का दर्द कितना ज्यादा बढ़ गया होगा कि अंत में उसने जान देने को ही सही विकल्प समझा होगा?