Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
20-Dec-2024 08:19 AM
By First Bihar
बिहार में हाल में लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोगित 70 वीं एकीकृत बहाली परीक्षा (BPSC 70th exam ) को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। इसके बाद आयोग के तरफ से यह निर्णय लिया गया कि राजधानी पटना के बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करके वापस से परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया और कल देर शाम नई परीक्षा तारीख का भी एलान कर दिया गया।लेकिन, इन सब चीज़ों के बीच काफी संख्या में अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं। अब इनके इस धरना को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का समर्थन मिल गया है।
दरअसल, बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द किए जाने और वापस से एक्साम कंडक्ट करवाए जाने समते कई ने मुद्दों को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बैठे हुए हैं। अब इनलोगों को एक नई उम्मीद मिली है। यह नई बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से दी गई है।
तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे हुए अभ्यर्थियों ने वीडिओ कॉल के माध्यम से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने इस धरना प्रदर्शन में खुद के शामिल होने की बात कही है और कहा है कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। इसलिए घबराना नहीं है। डटकर समस्या का समाना करना है। अगर हम अपनी ताकत बनाए रखेंगे तो कोई भी हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बापू एग्जाम सेंटर में जो 70वीं बीपीएससी(bpsc) एकीकृत पीटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इसको लेकर वहां आउटसोर्सिंग पर इंजीविलेटर बहाल करवाए गए थें वह गलत है। यह नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर हम आपके साथ हैं। इसके बाद आंदोलकारी छात्रों ने कहा कि सर आप कल यहां आइए। आपके आने से हमें ताकत मिलेगी। आप हमारी ऊर्जा बनेंगे। यह सरकार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। यह नैतिकता के स्तर पर गिरी हुई सरकार है। यदि यहीं हाल रहा तो आगामी चुनाव में इस सरकार का गिरना तय माना जायेगा।
इसके अलावा तेजस्वी में आंदोलकारी छात्रों से सवाल किया कि आप लोग यह बताएं कि बापू परीक्षा सेंटर की जो एग्जाम रद्द किए गए थे उसका नया डेट जारी कर दिया गया है क्या ? इसके बाद छात्रों ने कहा कि जी उसका डेट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 4 जनवरी को होगा। तो तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले हम आपके पास आएंगे।
इधर, आंदोलकारी छात्र - छात्राएं तेजस्वी यादव ने यह कहती रही कि आप आज सुबह किसी भी समय यहां आएं। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आज आना संभव तो नहीं हैं। क्योंकि वह दूसरे जगह फंस गए हैं। लेकिन हम कोशिश यही करेंगे कि धरने में जो हमारी बहनें हैं उनको जो असुविधा हो रही है उसको लेकर हम काम करेंगे उनको सुविधा दिलवाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। जब हम थे 17 महीने सरकार में तो इसी बीपीएससी(bpsc) से हमने रोजगार दिलवाने का काम करवाया था। हम हमेशा युवाओं के साथ है और उसके साथ रहेंगे।