ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bridge Construction: ग्रामीण कनेक्टिविटी को बदलने वाली योजना शुरू, 115 करोड़ की लागत से बनेगा 18 नए पुल BIHAR CRIME : कुआं खोलने को लेकर खूनी संघर्ष, बेटे और दामाद ने पीट-पीटकर दी हत्या; मातम का माहौल Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा BIHAR LAND NEWS : इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री पर सख्ती, अब अनिवार्य होगी यह जांच Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी

विपक्षी एकता को बहुत बड़ा झटका: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी TMC, ममता बनर्जी का एलान

विपक्षी एकता को बहुत बड़ा झटका: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी TMC, ममता बनर्जी का एलान

24-Jan-2024 12:08 PM

By First Bihar

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर देश की सियासत से निकलकर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।


दरअसल, सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस के बीच चल रहे शीत युद्ध के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी, उसका किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा।


कांग्रेस और लेफ्ट से नाराज ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया है। उन्होंने कहा है कि जो भी प्रस्ताव दिया सभी को ठुकराया, इसलिए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ममता ने कहा है कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण भी नहीं दिया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में अब कोई तालमेल नहीं होगा। ममता बनर्जी के इस एलान के बाद इंडी गठबंधन के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं।


ममता बनर्जी ने दो टूक कहा है कि हमने पहले ही कह रखा है कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े और क्षेत्रीय दलों को अपने क्षेत्र में बीजेपी से मुकाबला करने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय दल एक साथ रहेंगे लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह हस्तक्षेप करेंगे तो हमें फिर से विचार करना होगा।. उन्होंने गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस के करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं।


बता दें कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस लोकसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़े। कहा जा रहा है कि टीएमसी की तरफ से कांग्रेस को दो सीटों का ऑफर दिया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की पश्चिम बंगाल की 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी है ऐसे में ममता चाहती हैं कि बंगाल में सीट बंटवारे पर फैसला लेने का अधिकार उसे मिले। टीएमसी के इस फॉर्मूले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।


पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंज चौधरी ने टीएमसी के इस ऑफर पर कहा था कि ममता बनर्जी अलायंस ही नहीं चाहती हैं। पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है, हमने तो कोई भीख नहीं मांगी। हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं।अधीर रंजन ने आगे कहा था कि, दरअसल ममता गठबंधन ही नहीं चाहती हैं, वो तो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं।