ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

'तुझ में ही रब दिखता है ...,' बहनोई के इश्क के जाल में फंस BDO पति को छोड़ फरार हुई वाइफ; जानिए क्या है पूरा मामला

'तुझ में ही रब दिखता है ...,' बहनोई के इश्क के जाल में फंस BDO पति को छोड़ फरार हुई वाइफ; जानिए क्या है पूरा मामला

09-Aug-2023 06:33 PM

By First Bihar

SITAMADHI : जब इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसके लिए कुछ भी गलत या सही नहीं होता और न ही उसके नजर में कोई पद या उससे जुड़ें इंसान से जुड़ा खुद का रिश्ता का कोई विशेष महत्व नहीं नजर आता है। उसे बस अपने प्रेमी के चेहरे में भी सारा संसार नजर आता है और उसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। हद तो तब हो जाता है जब इश्क में पड़े प्रेमी जोड़े कानून को भी अपने हाथ में लेने से गुरेज नहीं करते हैं। अब एक ऐसा ही मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आया है, जहां एक BDO की पत्नी अपने बहनोई के प्रेम में पड़ पति को छोड़कर फरार हो गई। 


दरअसल, सीतामढ़ी के एक  बीडीओ नानपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि- उनकी  पत्नी अपने बहनोई के साथ भाग गई है। अब इस शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला आज से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पति और परिजनों के समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और अपने प्रेमी बहनोई के साथ फरार हो गई। 


बताया जा रहा है कि, बीडीओ पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे प्रखंड कार्यालय से वो आवास पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पत्नी का बहनोई मो. निजाम उनके घर पर मौजूद है। कुछ देर बात करने के बाद उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि  कि वह अपने बहनोई के साथ जाना चाहती है। पत्नी की बात सुनकर बीडीओ ने उसे काफी समझाया। इतना ही नहीं परिवार के सभी सदस्यों ने समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं हुई। 


वहीं, थाने में दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने पुलिस को बताया है कि, उन्होंने अपंनी पत्नी को उसके बहनोई के साथ बाहर जाने से जबमना किया तो पत्नी आग बबूला हो गई। इसके बाद वो गाली - गौलोज करने लगी। इतना ही नहीं पत्नी का बहनोई भी गाली देना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने मिलकर बीडीओ  के साथ मारपीट भी की। हालांकि, गनीमत यह रही कि पिटाई के दौरान बीडीओ के दो भाई घर पर ही मौजूद थे और इन दोनों ने मारपीट के दौरान बचाव किया। 


बीडीओ ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि, उनकी पत्नी जाते-जाते घर से कीमती आभूषण भी ले गई है। जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी बहनोई  के साथ फरार होने के दौरान  बीडीओ को दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर फिलहाल मामले की जांच हो रही है।