बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
27-May-2023 02:53 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर आए दिन अपराधियों द्वारा अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में एक बार फिर से रंगदारी और अपहरण का कारोबार तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। जिसके कारण सुसाशन की दावा करने वाली सरकार पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर पीट - पीटकर कर आंख फोड़ डाला है।
दरअसल, जिले में एक पंचायत समिति पति को बदमाशों के तरफ से मांगी गई रंगदारी नही देना काफी महंगा पड़ गया। बदमाशों ने इसे लोहे के रॉड से आंख फोड़ डाला। इसके साथ ही इसकी इस कदर पिटाई की गयी की वह ठीक ढंग से चल भी नहीं सकता था। हालांकि, कसी तरह इसने अपनी जान बचाई और अब नजदीक के ही एक हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहा है। यह घटना जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के कपसिया गांव की है। पीड़ित पंचायत समिति पति का नाम 45 वर्षीय सतीश कुमार बताया जाता है।
वहीं,इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों का कहना है कि गांव में मनरेगा योजना के तहत पंचायत समिति द्वारा काम कराया जा रहा है जिसके एवज में गांव का ही अजय सिंह और विजय सिंह नामक शख्स 1 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा था और बार रुपये के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन, जब इन्होंने पैसा देने से मना कर दिया तो जान से मारने की धमकी दी गयी। उसके बाद पंचायत समिति का पति सतीश कुमार सिंह किसी जरूरी काम को लेकर कहीं जा रहा था तो इसके ऊपर लाठी और रॉड से जानलेवा हमला बोला गया।
इधर, इस घटना को लेकर अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि, फिलहाल मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई एक आंख की रौशनी चली गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय सिंह और विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है। फिलहाल दोनों आरोपी अजय सिंह और विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।