Life Style: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर Lizard Biryani: बिरयानी में छिपकली मिलने की शिकायत पर बोला मैनेजर "सर, अच्छे से तली गई है, खा सकते", गिरफ्तार.. Bihar News: बिहार सरकार ने गया जिले का नाम बदलकर ‘गयाजी’ क्यों कर दिया? जानिए.. पूरी वजह Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Analemma flying Tower: अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत! जानिए कहा बन रही है दुनिया की पहली फ्लाइंग बिल्डिंग! Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने शख्स को मारी बैक टू बैक 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत; इलाके में सनसनी
04-Sep-2022 07:32 PM
By
SIWAN: बिहार के सिवान में एक कोचिंग टीचर ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. उसने कोचिंग में पढ़ने आय़ी छात्रा को प्रोपोज किया. कोचिंग टीचर ने अपनी स्टूडेंट से कहा-आई लव यू. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा टीचर को नहीं था. लोगों ने न सिर्फ उसे जमकर पीटा बल्कि बीच सड़क पर कान पकड कर उठक बैठक भी करायी. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. सिवान से एक शिक्षक का उठक-बैठक लगाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उठक बैठक कर रहा शिक्षक कोचिंग में पढाता है, जिसके बारे में ये शिकायत थी कि वह छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था. लेकिन सबसे बडी गलती उसने तब कर दी जब एक छात्रा को प्रोपोज कर दिया. कोचिंग के शिक्षक ने छात्रा को आई लव यू बोला. जब ल़डकी ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी भी की.
वाकया सिवान जिले के महाराजगंज इलाके का है. रसिक टीचर को पकड़कर लोगों द्वारा पिटाई करने का वीडियो पूरे जिले में वायरल हो गया है. वीडियो में कोचिंग टीचर उठक-बैठक करते हुए माफी मांगता दिख रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे शिक्षक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौर गांव के रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद के रूप हुई है. लोगों ने सत्येंद्र प्रसाद की जमकर खबर ली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सत्येंद्र प्रसाद महाराजगंज में कई जगहों पर इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाता है. सत्येंद्र प्रसाद अक्सर कोचिंग में पढने आने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था. हाल ही में उसने कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से अपने प्यार का इजहार कर दिया. उसने लड़की को आई लव यू बोल दिया. टीचर के इस व्यवहार को देखकर छात्रा हैरान रह गयी. उसने टीचर के प्रस्ताव को तुरंत नकार दिया. छात्रा ने टीचर के व्यवहार का विरोध भी किया. छात्रा का कहना है कि विरोध करने पर शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की.
टीचर के व्यवहार से परेशान लडकी ने उसकी गंदी हरकत की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी. इससे पूरा परिवार नाराज हो उठा. उन लोगों ने शिक्षक को सबक सिखाने की सोंची. आरोपी शिक्षक कोचिंग से वापस लौट रहा था, तो लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. नाराज लोगों ने टीचर की पिटाई की और बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर उससे उठक बैठक करायी. इसका वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि मामले की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गयी है. महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी उन्हें मिली है लेकिन अभी तक दोनों तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. फिर भी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.