ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी BIHAR CRIME : देवर ने भाभी की निर्मम हत्या, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट; जानिए क्या थी वजह Bihar News: 90 दिनों में बिहार के रेलवे ट्रैक पर 100 से अधिक मौतें, यह रेल खंड रहा अव्वल Team India jersey Sponsor : एशिया कप में बिना स्पॉन्सर खेलने के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर अब दिखेगा यह नाम,जानिए कब तक है डील Bihar Crime News: बिहार में महिला का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका; परिजनों ने किया भारी बवाल Bihar News: रंग लाई राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल, बर्खास्त संविदाकर्मियों की वापसी हुई तेज, अब तक इतने को मिली मंजूरी Bihar News: रंग लाई राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल, बर्खास्त संविदाकर्मियों की वापसी हुई तेज, अब तक इतने को मिली मंजूरी Bihar Co: जिलाधिकारी के टकराना महिला CO को पड़ रहा महंगा ! DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उठाया यह कदम,जानें...

शहाबुद्दीन की राह पर ओसामा! इस मामले में चर्चा में आया पूर्व सांसद के बेटे का नाम, धमकी भरा ऑडियो वायरल; बोला- केस होई त देखल जाई..

शहाबुद्दीन की राह पर ओसामा! इस मामले में चर्चा में आया पूर्व सांसद के बेटे का नाम, धमकी भरा ऑडियो वायरल; बोला- केस होई त देखल जाई..

06-Oct-2023 09:08 PM

By FIRST BIHAR

SIWAN: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम एक बार फिर से चर्चा में है। शुक्रवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 42 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर हुए 50 राउंड फायरिंग के मामले में ओसामा का नाम जुड़ता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ऑडियो ऑडियो में मो. शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा एक शख्स से बातचीत कर रहा है। इसको लेकर हुसैनगंज थाना में आवेदन दिया गया है। ओसामा का ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि क्या ओसामा भी अपने पिता शहाबुद्दीन की राह पर चल पड़ा है।


दरअसल, पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द बगीचा के पास स्थित 42 कट्ठा जमीन से जुड़ा है। बताया जाता है कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोली निवासी अजय कुमार का बेटा अभिषेक कुमार ने छपिया खुर्द स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन को बेचने के लिए लक्ष्मीपुर निवासी अर्जुन यादव से एग्रीमेंट किया है। शुक्रवार को अर्जुन यादव उक्त जमीन पर बाउंड्री का काम करा रहे थे, तभी 20 से 25 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और बाउंड्री को जबरन तोड़ दिया और धमकी दी कि काम बंद कर दो नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इस दौरान दहशत फैलान के लिए असामाजिक तत्वों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देश सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।


इस घटना के बाद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम चर्चा में आ गया है। पीड़ित अभिषेक कुमार ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है जिसमें उसने घटना के पीछे प्रतापपुर निवासी मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और तेतरिया निवासी पूर्व मुखिया छोटे उर्फ कुतुबुद्दीन के बेटे सलमान उर्फ सैफ का हाथ होने की बात कही है। अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया है कि ओसामा शहाब बार-बार धमकी दे रहा है कि ये जमीन मुझे दे दो, मुझे कॉलेज खोलना है और नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उधर, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।


वहीं, इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो ओसामा शहाब और अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी की बातचीत का है। बातचीत में कहा जा रहा है कि अगला आदमी मेरे बस की बात नहीं है। इस पर दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि अगले आदमी को पैसा हमको वापस करना है न। अर्जुन को पैसा वापस हो जाएगा? इस पर तीसरे व्यक्ति हां कह रहा है। फिर दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि ना होई त उसको मरवा देना। केस होई त देखल जाई। एक करोड़ रुपये केस में दे दिहल जाई। हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।