शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
28-Dec-2022 05:53 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। सहरसा में पुलिस ने हरियाणा नंबर एक लग्जरी कार को पकड़ा हालांकि इस दौरान कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब पांच पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ।
नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर शराब तस्कर एक्टिव हो गये हैं। अवैध शराब कारोबार की संभावनाओं को देखते हुये उत्पाद विभाग एलर्ट मोड पर है। विभाग जहां लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। वहीं कारोबारी व शराब के सेवन करने वालों को गिरफ्तार भी कर रहा है लेकिन इसके वाबजूद अवैध शराब का कारोबार कम होता नहीं दिख रहा है।
ताजा मामला जिले के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के सिहौल गांव के वार्ड छह का है। नये साल के मौके पर शराब खपाने के उद्धेश्य से लाये जा रहे अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है। जिस आलोक में टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी।
इसी दौरान जब हरियाणा नम्बर एचआर 26एपी 7103 लग्जरी कार का पीछा किया गया तो कारोबारी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान कार से पांच पेटी शराब बरामद किया गया। वहीं जब चालक के घर का पता कर घर में छापेमारी की गयी। जहां शक के आधार पर मिट्टी खोदने पर अंदर गाड़कर रखे गये अवैध चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से अलका देवी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान मुख्य कारोबारी राजन कुमार झा भागने में सफल रहा। जिसके ऊपर फरारी का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार से पांच पेटी एवं घर के आंगन से चार पेटी कुल नौ पेटी शराब बरामद किया है। 9 पेटी में बंद 241 बोतल शराब बरामद किया गया है। कुल 72. 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक मद्ध निषेध मुकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, ललित राम, बौआलाल राय, लाल चंद्र महतो, अरुण गौरव, धीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में सैफ होमगार्ड एवं महिला जवान शामिल थे।