सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई
19-Jun-2020 10:10 AM
By
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से एटीएम फ्रॉड गिरोह के पकड़े गए दोनों शातिर दरअसल इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड निकले हैं. आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष के दोनों बेटे पंकज सैनी और पप्पू सैनी को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था, इन दोनों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि बिहार के 10 जिलों के साथ-साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में इन्होंने अपना नेटवर्क फैला रखा था. बिहार के अलावे दिल्ली नोएडा झारखंड और मध्य प्रदेश के भोपाल में इनका नेटवर्क फैला हुआ था.
पंकज सैनी और पप्पू सैनी बेहद शातिराना तरीके से एटीएम फ्रॉड से कमाए गए पैसों को अन्य राज्यों में खोले गए खातों के अंदर जमा कर आते थे. ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि किसी को इस बात की भनक न लगे कि एटीएम फ्रॉड की रकम कहां जा रही है. बिहार के 10 जिलों में इनके फ्रॉड का नेटवर्क चल रहा था. गिरोह का नाम पंकज मैनेजमेंट कंपनी रखा गया था. पुलिस ने इन दोनों के पास से जो पैसे बरामद किए हैं उसमें 2000 के साथ-साथ 500-200 और एक सौ की करेंसी है. इनके पास से तकरीबन 33 लाख से ज्यादा की रकम जब्त की गई है. पप्पू सैनी ने भोपाल में अपने भाई पंकज सैनी के खाते में इसे जमा कराने की प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. एटीएम फ्रॉड गिरोह के मास्टरमाइंड आरजेडी नेता के दोनों बेटों ने बड़ी प्रॉपर्टी बनाई है. इन्होंने बालू घाट मोहल्ले में एक आलीशान मकान बनवाया है. इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां भी हैं. पानापुर के मधुबन काटी गांव में भी इन्होंने आलीशान मकान बनवाया है यह गिरोह 2015 से सक्रिय था.
आरजेडी नेता के दोनों बेटों के नेटवर्क में 300 से अधिक लड़कों को रखा गया था. इनमें से कई सरकारी विभागों में डाटा ऑपरेटर का भी काम करते हैं. खास बात यह है कि अपने नेटवर्क में शामिल लड़कों को ट्रेनिंग के लिए यह दोनों झारखंड के जामताड़ा भी भेज चुके हैं. अब तक पंकज सैनी ने मुजफ्फरपुर के 70 से ज्यादा लड़कों का नाम बताया है जो इनके नेटवर्क में शामिल थे .बेहद शातिराना तरीके से यह गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेता था और फिर उनके बैंक अकाउंट से पूरा डाटा लेकर उसमें चपत लगाई जाती थी. मास्टरमाइंड के पास से जो लैपटॉप बरामद किया गया है उसमें डेढ़ हजार से अधिक बैंक अकाउंट का डिटेल सेव है.
इस मामले में गिरफ्तार हुए पंकज सैनी और पप्पू सैनी के पिता आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सैनी को फिलहाल निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में पप्पू सैनी के अलावे मधुकर छपरा के इंद्रजीत ओझा, अलकापुरी मोहल्ले के बृजेश कुमार, औराई के भरथुआ निवासी राकेश कुमार, बथुआ गांव के आदित्य उर्फ गोलू और सर्वोदय नगर भगवानपुर के सन्नी कुमार को जेल भेज दिया है. इस गिरोह के पास से दो लैंड लोडेड मैगजीन के अलावा एक करवाईन, तीन लोडेड पिस्टल, एक कट्टा, 12 बोर की बंदूक एक स्कॉर्पियो, दो बाइक, सोने की चेन और दर्जनों एटीएम कार्ड और कार्ड रीडर क्लोनिंग मशीन के साथ लैपटॉप भी बरामद किया गया था.