Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत
18-Dec-2024 03:20 PM
By First Bihar
DESK: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह को पागल मंत्री बताया। कहा कि जो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे। शिवचंद्र राम ने पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कही।
उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर करना इन दिनों फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। अमित शाह के इस बयान को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का आरजेडी घोर निंदा करती है। उनके इस बयान से देश की 90% आबादी मर्माहत है।
शिवचंद्र राम ने आगे विवादित बयान दिया कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री नहीं बल्कि देश के पागल मंत्री हैं। वही इस दौरान चिराग पासवान और जीतनराम मांझी पर भी हमला बोला। कहा कि बाबा साहेब का जब अपमान हो रहा था तब सदन में चिराग और मांझी हंस रहे थे। यह दोनों नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जीते हैं। इन दोनों को दलित और महादलित से कोई मतलब ही नहीं है।
अमित शाह के बयान पर भी इन दोनों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जबकि शाह के बयान से पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा वाले संविधान पर चोट पहुंचाते रहते हैं ये लोग अक्सर संविधान के खिलाफ ही रहते है। शिवचंद्र राम ने आगे कहा कि बाबा साहेब सिर्फ संविधान बनाने वाले नहीं वो हमारे भगवान हैं। जो बाबा साहेब का अपमान करेगा उसकी अर्थी से कफन छीन लेंगे।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रसाद रूपी आरक्षण देश को दिया है। आज देश में बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता बाबा भीमराव साहब द्वारा बनाए गए व्यवस्था के चलते बने हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को चुनौती देता हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कहें कि वो आज के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम कभी नहीं लेंगे।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए राजद नेता ने कहा कि ये दो नेता सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं। इनको दलित और महादलित से कोई मतलब नहीं है। अमित शाह जब अंबेडकर को लेकर विवादित भाषण दे रहे थे तब ये दोनों नेता दलित नेता संसद में हंस रहे थे। अमित शाह के बयान से पिछड़ें और अति पिछड़ों के मन में बड़ी चोट है। बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं, अक्सर संविधान पर चोट पहुंचाते रहते हैं। ये भारत के संविधान के खिलाफ काम करने वाले लोग हैं।