कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
02-Nov-2023 10:04 PM
By First Bihar
BAGAHA: बगहा के रामनगर में रामकथा के दौरान जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य ने बिहार के शिक्षा मंत्री को ललकारते हुए कहा कि यदि उनकी मां ने उन्हें ईमानदारी का दूध पिलाया है तो मेरे सामने रामचरित मानस की विसंगतियों की चर्चा करें मैं उनकों उत्तर दे दूंगा। यदि चंद्रशेखर के प्रश्नों का उत्तर मैं नहीं दे पाऊ तो मैं त्रिदंड फेंक दूंगा पटना की गंगा में और यदि वो मेरे प्रश्न का उत्तर ना दे पाएं तो उनको भी राजनीति से सन्यास लेना होगा।
जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर रामचरितमानस को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान पर जमकर हमला बोला। कहा कि चंद्रशेखर में हिम्मत है तो आकर वह रामचरितमानस की विसंगतियों पर चर्चा करें। अगर विसंगतियां निकल गई तो मैं पटना के गंगा नदी में त्रिदंड फेंक दूंगा वरना उन्हें राजनीति से संन्यास लेना होगा। वही बिहार में जातिगत गणना को लेकर नीतीश सरकार पर भी फिर से उन्होंने हमला बोला कहा कि इससे हिंदू समाज कमजोर होगा।
उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म का धर्माचार्य हूं जब-जब सनातन धर्म पर कोई आपत्ति आती है तब तब निश्चित रूप से वक्तव्य मुकरित हो जाता है। मेरा वक्तव्य सुन लीजिए तब तो आपको जय श्रीराम तो बोलना ही पड़ेगा। बिहार के शिक्षा मंत्री महोदय ये कहते हैं कि रामचरित मानस में जातिवाद बोला गया है और दूसरी ओर उन्ही की सरकार जात के आधार पर जनगणना कराकर इस बिहार को जातिवाद की आग में झोक रही है। इसका क्या समाधान होगा? मैंने बार-बार चंद्रशेखर को ललकारा है पशु बल, बंदूक से नहीं यदि उनकी मां ने उन्हें ईमानदारी का दूध पिलाया है तो मेरे सामने रामचरित मानस की विसंगतियों की चर्चा करें मैं उनकों उत्तर दे दूंगा। यदि चंद्रशेखर के प्रश्नों का उत्तर मैं नहीं दे पाऊ तो मैं त्रिदंड फेंक दूंगा पटना की गंगा में और यदि वो मेरे प्रश्न का उत्तर ना दे पाएं तो उनको भी राजनीति से सन्यास ले लेना होगा।
श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि हमारे यहां जातिवाद नहीं था। हमारे यहां गुणों की पूजा थी और है। जिस सनातन धर्म को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा उदय निधि मिटाने की बात कर रहा है। सनातन धर्म को मिलाने वाले मिट गये और जो मिटाना चाहते हैं वो भी मिट जाएंगे लेकिन सनातन धर्म नहीं मिटेगा। राम भी तो क्षत्रिय कुल में अवतरित हुए क्यों बड़े बड़े ब्राह्मण रामजी की पूजा करते हैं। हम जातिवाद की बात नहीं करते जातिवाद की बात तो कुर्सी के भेड़िये नेता करते हैं। मैं वचन देता हूं मैं एक आचार्य हूं यदि जातिवाद के आधार पर आरक्षण बंद कर दिया जाए। बिहार सरकार जातीय गणना रोक दे तो मैं भंगी के यहां भी भोजन करने को तैयार हूं। मैं रामानंद संप्रदाय का आचार्य हूं। जिसका नारा है हर एक को भजे सो हरी का होई और जात-पात पूछे नहीं कोई।