ब्रेकिंग न्यूज़

Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है?

Bihar News : राजधानी में पोस्टेड पुलिसकर्मियों को जल्द ही मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बनाया यह ख़ास प्लान

Bihar News : राजधानी में पोस्टेड पुलिसकर्मियों को जल्द ही मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बनाया यह ख़ास प्लान

02-Nov-2024 07:56 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार की राजधानी पटना जिले में पोस्टेड पुलिसकर्मियों के लिए यह अच्छी खबर है। अब पटना जिले में तीन और जगहों पर नए पुलिस लाइन बनाए जाएंगे। इससे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में केवल लोदीपुर में ही पुलिस लाइन का संचालन हो रहा है। लिहाजा किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी परेशानी होती है।


दरअसल, शहर में जाम की समस्या को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी आलोक में पटना सदर, दानापुर और बाढ़ अनुमंडल में एक-एक पुलिस लाइन बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक पुलिस लाइन 20-20 एकड़ जमीन में बनेगी। जहां पुलिसवालों के रहने की व्यवस्था होगी। 


जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को दानापुर अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद एसडीएम और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन भवन के लिए 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजें। उन्होंने बाढ़ और पटना सदर एसडीएम को भी अपने अपने क्षेत्र में भूमि चिह्नित करने को कहा है। डीएम ने दानापुर एसडीएम से कहा कि इस माह तक भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव दें ताकि परिसर बनाने का काम शुरू किया जा सके।


जानकारी हो कि, वर्तमान में कहीं भी घटना होने पर लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को वहां भेजा जाता है। ऐसी स्थिति में दूरी अधिक होने और शहर में भीड़भाड़ की स्थिति में बड़े वाहनों को जाने में परेशानी होती है। इसीलिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस लाइन भवन का निर्माण कराने की योजना है ताकि निकटवर्ती पुलिस लाइन से जरूरत पड़ने पर पुलिस वालों को भेजा जा सके।


इधर, पटना में साइबर थाना भवन के लिए गांधी मैदान के आसपास भूमि चिह्नित की जा रही है। इसके लिए पटना सदर अंचल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सीओ स्तर से प्रयास शुरू भी कर दिया गया है। वर्तमान में साइबर थाना नेहरू पथ के किनारे ललित भवन के पास संचालित किया जा रहा है। भूमि का प्रस्ताव आने के बाद भवन निर्माण से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जाएगी।