अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
07-Dec-2024 08:52 AM
By First Bihar
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 13 दिसंबर को 70 वीं एकीकृत परीक्षा का आयोजन राज्यभर में करवाया जाना है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अब एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें एग्जाम पोस्टपोन होने की बात कहीं जा रही है। अब इसी लेटर को फर्स्ट बिहार ने पड़ताल की है। इस पड़ताल में जो बातें निकलकर सामने आई है । उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के नाम पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें कहा गया है कि- एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-13.12.2024 (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) को राज्य के विभिन्न जिला में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया था। इस परीक्षा के लिए दिनांक-06.12.2024 से प्रवेश-पत्र (e-Admit Card) जारी किया गया था जिसे तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित किया जाता है।
इसके आगे संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र पुनः जारी किया जाएगा एवं आयोग परीक्षार्थियों के निम्न मांगों को स्वीकार करता है- परीक्षा को तत्काल स्थगित करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा फार्म किसी कारणवश अधूरा रह गया है उन्हें पुनः फार्म भरने का मौका दिया जाएगा। तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार का नॉर्मलाइजेशन/मानकीकरण जैसी पद्धति का प्रयोग नहीं किया जाएगा। परीक्षा संपूर्ण राज्य में एक ही प्रश्न पत्र से एक ही पाली में होगा। संबंधित परीक्षा के संदर्भ में कोई भी सूचना आयोग द्वारा वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा एवं फार्म की सूचना जल्द ही प्रदान की जाएगी।
इसके बाद जब इस लेटर के एक लाइन पर ध्यान दिया जाए जिसमें कहा गया है कि इसकी सुचना वेबसाइट पर दिया जाएगा इस पर नजर डाला जाए तो यह साफ़ लेटर अपनी बातों का खंडन करता हुआ नजर आता है। इसकी वजह है कि ऐसा कोई भी लेटर आयोग के वेबसाइट पर नहीं है। इसके अलावा इस लेटर में बीते कल के डेट को मेंशन किया गया है जबकि बीते कल आयोग के तरफ से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने कि बातें कही गयी है।
इसके बाद दुसरे बिंदु पर नजर डाले तो इस लेटर में जो साइन कियाजारी किया है उससे मिलाता गया है वह बीते शाम नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने को लेकर जो लेटर जारी किया गया है उससे बिल्कुल भी नहीं मिलता है जबकि दोनों लेटर जारी करने वाले अधिकारी एक ही शख्स है ऐसे में अलग -अलग शाइन होना खुद में संदेह पैदा करता है।
इधर, इसको लेकर जब आयोग के पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका साफ कहना था कि यदि हमारे तरफ से कोई भी सुचना जारी होता है तो उसे वेबसाइट पर जरूर डाला जाता है और यदि कोई भी चीज़ वेबसाइट पर नहीं है तो उसे सच नहीं माना जा सकता है या किसी पदाधिकारी ने इसको लेकर जब कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है तो इस तरह कि कोई भी सुचना गलत है और यह वायरल लेटर फर्जी है और स्टूडेंट अपने टाइम से एग्जाम देने आए और आसानी से अपना एग्जाम दें। इस एग्जाम को लेकर आयोग पूरी तरह से तैयार है।