ब्रेकिंग न्यूज़

Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित

Patna Metro Train: 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Patna Metro Train:  2025 के विधानसभा चुनाव से पहले पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

14-Nov-2024 07:17 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन दौड़ा देने की तैयारी कर ली है. पटना मेट्रो परियोजना के लिए राज्य सरकार ने जापान की एजेंसी से कर्ज लिया है. वहां से पैसे मिलने में देर हो रही थी. ऐसे में राज्य सरकार ने आज अपने खजाने से पैसे दिये हैं, जिससे ट्रेन खरीदने से लेकर ट्रैक बिछाने का काम किया जायेगा.


मेट्रो के लिए राज्य सरकार ने दी राशि

दरअसल आज नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रस्ताव आया कि पटना मेट्रो के लिए जापान की कंपनी जायका से कर्ज मिलने में देर हो रही है. लिहाजा, बिहार सरकार फिलहाल अपने खजाने से मेट्रो के लिए पैसे दे. राज्य सरकार ने तत्काल अपने खजाने से 115 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है. ये राशि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया जायेगा. यही कंपनी पटना मेट्रो का निर्माण कर रही है.


बिहार सरकार ने मेट्रो के लिए पैसे की ये पहली किश्त जारी की है. अगर जायका से लोन मिलने में औऱ देर होगी तो राज्य सरकार फिर से पैसा देगी.  बता दें कि बिहार सरकार ने  29 मार्च, 2023 को जायका ने पटना मेट्रो निर्माण के लिए 5158 करोड़ रुपये का कर्ज देने को लेकर करार किया था. फिर मेट्रो बनाने का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपा गया.  इसके बाद 27 दिसंबर, 2023 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जायका फंड से पटना मेट्रो बनाने के लिए टेंडर निकाला था.


राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक पटना में मेट्रो के निर्माण में कई तरह की बाधायें आती रही हैं. ऐसे में काम बाधित होता रहा. हाल में ही अशोक राजपथ पर टनल बनाते समय हादसा हुआ जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गयी. इसके कारण लगभग दो सप्ताह तक टनल का काम रूका रहा. मेट्रो के काम में रूकावट के कारण जापान की एजेंसी जायका से पैसे आने में भी देरी हुई.


इस रूट पर चालू हो जायेगी मेट्रो

पटना मेट्रो के लिए जापान की एजेंसी से लोन मिलने में दो रही देरी से मेट्रो के पहले चरण की शुरूआत साल 2026 तक टलने की संभावना जतायी जा रही थी. लेकिन नीतीश सरकार ने हर हाल में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो के एक फेज को चालू कर देने का फैसला लिया है. लिहाजा आज कैबिनेट ने राज्य सरकार के खजाने से मेट्रो के लिए पैसा देने की मंजूरी दी. जब जापान की एजेंसी से लोन मिलेगा तो सरकारी खजाने में वापस हो जायेगा.


राज्य सरकार के  मुताबिक  पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर के पांच स्टेशनों को हर हाल में जुलाई 2025 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार अगले साल पटना बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक मेट्रो को चालू कराना चाहती है और इसके लिए ही पैसे दिये गये हैं. इस पैसे से पटना मेट्रो के डिपो के साथ ही न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन को चालू करने की योजना है.  मेट्रो के डिपो में करीब 55 करोड़ की लागत से पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. मार्च 2025 तक डिपो का काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है. इसपर 143 करोड़ खर्च आएगा.


पटना मेट्रो के पहले चरण के लिए न सिर्फ डिपो तैयार करना है, बल्कि पांचो मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट औऱ इस्केलैटर से लेकर दूसरी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी है. वहीं, कम से कम एक ट्रेन सेट की भी खरीददारी होनी है. इन सब काम के लिए बिहार सरकार फिलहाल अपने खजाने से पैसे देगी. इसके लिए आज 115 करोड़ की पहली किश्त देने का फैसला राज्य कैबिनेट में लिया गया.