Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला BIHAR ELECTION : जेपी नड्डा का RJD पर हमला, कहा- ‘बिहार भय और अपहरण से निकलकर विकास की राह पर’ Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Bihar News: बिहार में शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, तीन प्रमुख भवनों का उद्घाटन जल्द Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Nepali Students in India: नेपाल के छात्र भारत में क्या पढ़ते हैं? जानिए... उनके फेवरेट कोर्स Patna Crime News: पटना में प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक अरेस्ट, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस ने दबोचा
02-Jun-2021 02:44 PM
By
PATNA : बिहार में कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. 8 जून तक लॉकडाउन को लागू किया गया है. सरकार ने जिला प्रशासन की टीम को पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद पटना के डीएम और एसएसपी ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने 50 से अधिक टीमों का गठन किया है, जिनके सिर पर लॉकडाउन को सख्ती के साथ लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है.
राजधानी पटना के 45 इलाकों में अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है. ये टीमें यहाँ मौजूद रहेंगी. इस टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर और सिपाही को रखा गया है. इनके अलावा पेट्रोलिंग और छापेमारी के लिए भी अलग से 15 टीमों का गठन किया गया है. पेट्रोलिंग के लिए 7 जबकि छापेमारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है. ये जो 8 टीमें हैं, ये किसी भी वक़्त कहीं भी धावा बोल सकती हैं.
राजधानी पटना के 45 जगहों पर स्टैटिक टीम को तैनात किया गया है. पटना जिला प्रशासन के मुताबिक पटना जंक्शन, डाक बंगला चौराहा, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, एनआईटी मोड़, आशियाना दीघा रोड मोड, दीघा मोड़, गांधी चौराहा, त्रिपोलिया मोड, गायघाट पुल के नीचे, चौक मोड़, आरएन सिंह मोड़, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुना मोड़, करबिगहिया जंक्शन मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, टमटम पड़ाव, मुसल्लहपुर हाट, गुलजारबाग सब्जी मंडी, बाजार समिति, राजेंद्र नगर, अंटा घाट, मारूफगंज किराना मंडी, दीघा में टीम को तैनात किया गया है.
पेट्रोलिंग की 7 टीमें डाक बंगला मोड़ वाया आईटी गोलंबर से हड़ताली मोड़ तक, हड़ताली मोड़ से बेली रोड सगुना मोड़ तक, बोरिंग रोड से कुर्जी मोड़ तक और बोरिंग केनाल रोड, सगुना मोड़, खगौल-दानापुर मंडी, नासरीगंज से दीघा मार्केट से राजापुर पुल होते हुए पुलिस लाइन तिराहा से कारगिल चौक तक और कारगिल चौक से अशोक राज पथ होते हुए गायघाट तक, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी से मीठापुर बस स्टैंड मीठापुर मंडी तक गश्त करेंगी.
धावा दल की 8 टीमें किस भी वक़्त कहीं भी लॉकडाउन से संबंधित आदेश का अनुपालन कराने के लिए दुकान और प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर सकती हैं. इन्हें लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू करने का ऑर्डर दिया गया है. साथ ही ये टीमें देखेंगी कि दुकानदार मास्क पहने हैं या नहीं. सैनिटाइजर का प्रयोग हो रहा है या नहीं. साथ ही ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलायन कर रहे हैं या नहीं.
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने एसडीएम, डीएसपी और थानेदारों को भी विशेष आदेश दिएहैं.