ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

पति और दोनों पत्नियों के बीच जमकर मारपीट, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पहली पत्नी का आरोप- कहता है कि हम मर्द हैं 2 नहीं 4 शादी करेंगे

पति और दोनों पत्नियों के बीच जमकर मारपीट, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पहली पत्नी का आरोप- कहता है कि हम मर्द हैं 2 नहीं 4 शादी करेंगे

03-Jun-2023 06:38 PM

By First Bihar

NALANDA:  नालंदा के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पति-पत्नी और वो के बीच जमकर लात घुसे चले। इस दौरान अस्पताल परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहां मौजूद लोग दो पत्नियों और पति के बीच हो रही लड़ाई को देख हैरान थे। इस दौरान दोनों महिला की सास भी वहां मौजूद थी। जो दोनों बहूओं की लड़ाई को छुड़ाने में लगी थी। वही पहली पत्नी अपने पति की पिटाई कर रही थी और साथ में प्रेग्नेंट सौतन को भी चप्पलों से पीट रही थी। पति-सास और दो पत्नियों की बीच सड़क पर हो रही इस लड़ाई को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


दरअसल बिहारशरीफ के रहने वाले प्रेमजीत साव ने पहली बीवी के रहते दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी जुली से दो बच्चे रहने के बाद उसने नवादा की अनीसा से दूसरी शादी कर ली थी। अनीसा के प्रेग्नेंट होने के बाद उसे महिला डॉक्टर से दिखाने के लिए प्रेमजीत साव बिहारशरीफ सदर अस्पताल आया था। इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लग गई फिर क्या था वह भी अस्पताल में पहुंच गयी और जैसे से पति के साथ अनीसा को देखा तो जुली हत्थे से बाहर हो गयी। पैर से चप्पल निकाला और पति और सौतन की जमकर धुनाई करने लगी। इस दौरान जुली ने पति प्रेमजीत की भी पिटाई कर दी। 


दो सौतन के बीच हो रही मारपीट को देख लोग भी हैरान रह गये। इसी बीच दोनों की सास भी पहुंच गयी। बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। तभी अस्पताल में तैनात गार्ड ने समझा-बुझाकर चारों को शांत कराया। प्रेमजीत पहली पत्नी को खर्च देने को तैयार है लेकिन उसके साथ रहने को तैयार नहीं है। 


प्रेमजीत का कहना था कि वह अपनी पहली बीवी से बहुत परेशान है। 10 साल में ऐसा कोई दिन नहीं होगा कि पहली पत्नी उसकी पिटाई नहीं की हो। वह उसे इज्जत नहीं देती थी। हमेशा मुझपर हाथ उठाती रहती है। हम उसका गुलामी नहीं कब तक सहेंगे। इसलिए हमने दूसरी शादी कर ली है। एक घर में रहेगा और दूसरा बाहर में रहेगा। हम दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। 


जबकि पहली पत्नी जुली ने पति के सारे आरोप को गलत बताया कहा कि दस साल पहले सास ससुर ने मेरी शादी  गायत्री मंदिर में कराई थी हम पति के साथ रहना चाहते हैं लेकिन पति ने बिना बताये दूसरी शादी कर ली है अब दूसरी बीवी प्रेग्नेंट हो गई है जिसे डॉक्टर से दिखाने के लिए वह अस्पताल लेकर पहुंचा है। वह कहता है कि हम मर्द हैं दो नहीं चार शादी करेंगे।