ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

अक्टूबर से भारत में लगनी शुरू होगी सिंगल डोज वैक्सीन, भारत सरकार ने दी मंजूरी, जानिये कितना प्रभावी है ये टीका

अक्टूबर से भारत में लगनी शुरू होगी सिंगल डोज वैक्सीन, भारत सरकार ने दी मंजूरी, जानिये कितना प्रभावी है ये टीका

15-Sep-2021 07:14 PM

By

DESK: अब तक भारत में लगने वाले कोरोना का हर टीका या वैक्सीन का डबल डोज लगवाना पड़ रहा था। लेकिन अक्टूबर से देश में सिंगल डोज का वैक्सीन लगना शुरू हो सकता है। भारत सरकार ने आज इस वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बड़ी बात ये भी है कि इस वैक्सीन का दाम भी बहुत ज्यादा नहीं होगा।


स्पूतनिक लाइट के ब्रिजिंग ट्रायल को मंजूरी

भारत सरकार ने आज रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के ब्रिजिंग ट्रायल के फेज-3 की मंजूरी दे दी. हम आपको सीधे शब्दों में समझाते हैं कि ब्रिजिंग ट्रायल होता क्या है. दरअसल कोई दवा या टीका अगर दूसरे देश के निवासियों पर सफल साबित हो चुका है तब भी ये देखा जाता है कि हमारे देश की परिस्थितियों में लोगों पर वह किस हद तक कारगर होगा. केंद्र सरकार ने स्पूतनिक लाइट का ब्रिजिंग ट्रायल कराने को कहा है. एक महीने में ये प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और उम्मीद है कि अक्टूबर से ये वैक्सीन भारत में लगनी शुरू हो जायेगी। 


भारत सरकार की संस्था ट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कहा है कि स्पूतनिक वैक्सीन बनाने वाली रूस की कंपनी के भारत में पार्टनर हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी ने वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल की मंजूरी मांगी थी. फेज थ्री का ट्रालय ही ब्रिजिंग ट्रायल होता है. इससे पहले रेड्डीज लैबोरेटरी ने स्पूतनिक लाइट से संबंधित दूसरी सारी जानकारी यानि सेफ्टी, इम्युनोजेनेसिटी और एफिकेसी डाटा जमा किया था. सारे कागजातों के मिलने के बाद कंपनी को इसकी इजाजत दी गयी कि वह इसका ट्रायल करे की भारत में ये कितना असरदार होगी. 


दुनिया की सबसे असरदार वैक्सीन

गौरतलब है कि स्पूतनिक वी को दुनिया की सबसे असरदार वैक्सीन माना जाता है. कोरोना वायरस पर स्पुतनिक वी 91.6%, कोवीशील्ड 62%-90%, कोवैक्सिन 78%, जॉनसन एंड जॉनसन 66% और मॉडर्ना 95% इफेक्टिव माना जाता है. भारत सरकार ने इसी साल 12 अप्रैल को स्पूतनिक वी वैक्सीन के देश में उपयोग की मंजूरी दी थी. इस रूसी वैक्सीन को भारत समेत दुनिया के 65 देशों ने मंजूरी दी है. हमारे देश के निजी अस्पतालों में ये वैक्सीन लगायी जा रही है.


क्या फर्क है स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट में

भारत में पिछले अप्रैल महीने से स्पूतनिक वी टीका लगाया जा रहा है. अब उम्मीद है कि स्पूतनिक लाइट को भी मंजूरी मिल जायेगी. आप को बता दें कि स्पूतनिक वी और लाइट में क्या फर्क है. दरअसल स्पूतनिक लाइट कोई नई वैक्सीन नहीं है. ये पहले से लगायी जा रही स्पूतनिक वी के दो डोजों का पहला डोज ही है. कोवैक्सीन, कोविशील्ड जैसे वैक्सीन में एक ही दवा को टीके के दौर पर दो दफे दिया जाता है लेकिन स्पूतनिक वी के दोनों डोज में अलग-अलग वायरल वेक्टर का इस्तेमाल किया गया है.


रूसी कंपनी स्पूतनिक वैक्सीन बाजार में उतारने के बाद से ही ये पड़ताल करने में लगी थी कि क्या इस वैक्सीन का सिंगल डोज लगाया जा सकता है. इसके लिए ये देखा गया कि स्पुतनिक वी का पहला डोज कितना असरदार है. उसका पूरा डेटा जुटाया गया. रूसी शोध में पाया गया कि स्पूतनिक वी का पहला डोज ही आदमी को 79.4 प्रतिशत इम्यून दे देता है. हमारे देश में लगाये जा रहे कोवीशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज से ज्यादा. भारत में लग रही कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के दो डोज के बाद भी इफेक्टिवनेस 80% से कम है. वहीं, रिसर्च ये कह रहा है स्पूतनिक वी का पहला डोज यानी स्पुतनिक लाइट कोवीशील्ड और कोवैक्सीन से ज्यादा असरदार है. 


बेहद असरदार है स्पूतनिक लाइट स्पुतनिक लाइट लगभग 80 परसेंट असरदार है. बेहद खास बात ये है कि वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों के बॉडी में 10 दिनों के भीतर ही एंटीबॉडीज 40 गुना तक बढ़ जाती है. वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति में कोरोना वायरस के एस-प्रोटीन के खिलाफ इम्यून भी बना. अच्छी बात ये भी है कि स्पूतनिक लाइट को 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर पर स्टोर किया जा सकता है. इसके लिए बेहद कम तापमान की जरूरत नहीं है और इससे ये आसानी से ट्रांसपोर्ट हो सकेगा. जिन लोगों को पहले कोरोना इन्फेक्शन हो चुका है, उन पर भी यह वैक्सीन असरदार है. शोध करने वालों का दावा है कि ये वैक्सीन कोविड के सारे वैरिएंट्स पर बेहद असरदार है.