ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

निर्दयी बाप ने 7 साल के मासूम बेटे को मार डाला, पहले हाथ-पैर बांधा फिर नदी में फेंका, पकड़ा गया गणेश यादव

निर्दयी बाप ने 7 साल के मासूम बेटे को मार डाला, पहले हाथ-पैर बांधा फिर नदी में फेंका, पकड़ा गया गणेश यादव

11-Oct-2022 09:30 PM

By SANT SAROJ

 SUPAUL: रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना बिहार के सुपौल जिले से इस वक्त आ रही है जहां एक कलयुगी बाप ने अपने ही हाथों बेटे का कत्ल कर डाला। ऐसा करते वक्त उसका हाथ भी नहीं कांपा। सात साल के बेटे का हाथ-पैर बांधकर इसने कोसी नदी में फेंक दिया। नदीं में डूबने से मासूम की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है वही एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। कलयुगी बाप की इस करतूत से ग्रामीण भी काफी आक्रोशित हैं। इस घटना की चर्चा पूरे गांव में हो रही है।


घटना सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है जहां एक निर्दयी बाप की खौफनाक करतूत सामने आई है। जिसने अपने सात वर्षीय मासूम बेटे को हाथ पैर बांधकर कोसी नदी में फेंक दिया। आस-पास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास गये जिसके बाद एनडीआरएफ ने तीन दिनों तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एनडीआरएफ को आज बच्चे का शव मिला। जिसके बाद शव को किशनपुर पुलिस के हवाले किया गया। 


किशनपुर पुलिस ने पहले शव का पोस्टमार्टम कराया फिर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। किशनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया। घटना बीते शनिवार की है बताया जाता है कि पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी बाप पुलिस के गिरफ्त में है। खुद आरोपी गणेश यादव ने अपना गुनाह कबूला है। उसने बेटे दिलखुश को कोसी नदी में फेंकने की बात कही है। 


आरोपित गणेश यादव ने पुलिस को बताया कि जिसे उसने नदी में फेंका वो उसका बेटा नहीं था। आरोपी गणेश ने बताया कि उसने दो शादियां कर रखी है। पहली से कोई बाल-बच्चा नहीं हुआ तब उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से तीन बेटी हुआ और एक बेटे हुआ। लेकिन तीनों बेटियां मेरी है जबकि बेटा मेरा नहीं है। वह उसका नाजायज पुत्र था। उसने अपनी दूसरी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये। इसी बात को लेकर अक्सर दूसरी पत्नी के साथ उसकी लड़ाई होती थी। 


वह जब भी कहता कि वह उसका बेटा नहीं है तो पत्नी आगबबूला हो जाती थी। शनिवार को गणेश यादव अपने बेटे को आधार कार्ड बनाने के नाम पर बाजार ले गया था। देर रात जब घर लौटा तो उनके साथ बेटा दिलखुश नहीं था। दिलखुश की मां मुंद्रिका देवी ने आस-पास के ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी और थाना में आवेदन देकर पति पर शक जाहिर करते हुए बच्चे के बरामदगी की गुहार लगाई।


जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गणेश यादव को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि गणेश ने दिलखुश को मार डाला है। उसका हाथ पैर बांध कर कोसी नदी में फेंक दिया है। गणेश ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। इस कलयुगी बाप की इस करतूत से गांव के लोग भी आक्रोशित हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।